
ये कैसी लिस्ट? पाकिस्तान सबसे नीचे, India-US-China का भी नंबर करेगा हैरान!
AajTak
सिटीजन कसल्टेंसी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें पाकिस्तान हैती और लेबनान के साथ सबसे नीचे है. वहीं टॉप पर स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और नॉर्वे जैसे देश हैं.
सिटीजन कसल्टेंसी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स ने AI एनालिटिस प्लेटफॉर्म अल्फाजियो के साथ मिलकर एक रिपोर्ट पेश किया है.यह रिपेार्ट ब्लोबल इन्वेस्टमेंट और रिस्क को लेकर पेश की गई है. जिसमें पाकिस्तान को हैती और लेबनान के साथ सबसे निचले स्थान पर रखा गया है. इसका मतलब है कि पाकिस्तान जैसे देशों में अगर कोई विदेशी नागरिक या फर्म निवेश करती है तो पैसा डूबने का खतरा ज्यादा है.
वहीं इस रिपोर्ट में टॉप लेवल पर स्विट्जरलैंड, डेनमार्क और नॉर्वे को रखा गया है. इसका मतलब है कि टॉप लेवल पर इन तीन देशों में निवेश रिस्क कम है और लिक्विडिटी भी बनी रहेगी.
हेनले एंड पार्टनर्स के अध्यक्ष डॉ. क्रिश्चियन एच. कैलिन ने कहा कि यह लिस्ट यह समझने में एक नया और उपयोगी उपकरण है कि जोखिम और लचीलापन कहा हैं. साथ ही यह भी बताती है कि निवेशकों, कंपनियों और वैश्विक नागरिकों के लिए यह आने वाले सालों में कहां पूंजी को निवेश करना चाहिए.
किन देशों में निवेश सबसे ज्यादा रिस्क सिएरा लियोन (146), नाइजीरिया (147), पाकिस्तान (148), हैती (149), और लेबनान (150) सूचकांक में सबसे निचले पायदान पर हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये देश गंभीर राजनीतिक अस्थिरता और बड़े पैमाने पर कानूनी और नियामक जोखिमों का सामना कर रहे हैं, जिनका हाई रिस्क प्रोफाइल है.
भारत-अमेरिका-चीन का कौन सा स्थान? जी7 देशों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जबकि ब्रिक्स देशों का प्रदर्शन मध्यम रहा है. G7 में कनाडा (11वें), ब्रिटेन (19वें), फ्रांस (23वें), अमेरिका (24वें), जापान (27वें) और इटली (36वें) स्थान पर हैं. जबकि ब्रिक्स देशों में चीन (37), रूस (69), दक्षिण अफ्रीका (95), ब्राजील (99) और भारत (104) स्थान पर हैं.
टॉप पर ये देश इस सूची में सबसे ऊपर स्विट्जरलैंड (1) है, जहां जोखिम कम है और नवाचार, शासन और सामाजिक मानकों में विश्व में शीर्ष पर है. इसके बाद नॉर्डिक देश डेनमार्क (2), नॉर्वे (3) और स्वीडन (5) हैं, जो समान विकास, मजबूत संस्थानों और दूरदर्शी सामाजिक नीति के उदाहरण हैं. चौथे स्थान पर सिंगापुर है, जहां कानूनी और नियामक जोखिम वैश्विक स्तर पर सबसे कम है.













