
मोकामा, चुनाव और बाहुबली... 64 साल के अनंत सिंह 100 करोड़ के मालिक, हाथी-घोड़ा से लैंड क्रूजर तक
AajTak
बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में एक हत्या और आरोप अनंत सिंह पर लगा है. वैसे मोकामा की धरती पर बाहुबलियों के बीच गैंगवार कोई नई बात नहीं है. अनंत सिंह ने खुद चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके ऊपर 28 मुकदमें चल रहे हैं.
अनंत सिंह यानी 'छोटे सरकार'... अब उनकी उम्र 64 साल हो चुकी है, चाहने वाले अब उन्हें 'दादा' के नाम से भी पुकारते हैं. वैसे अनंत सिंह की छवि बाहुबली की है, और मोकामा समेत बिहार की जनता की इसकी गवाह है. बिहार में चुनाव है और खुद मोकामा से अनंत सिंह जेडीयू के उम्मीदवार हैं, उनके खिलाफ आरजेडी से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनावी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों के बीच है, और दोनों ही बाहुबली हैं.
चुनाव के बीच मोकामा में एक हत्या और आरोप अनंत सिंह पर लगा है. वैसे मोकामा की धरती पर बाहुबलियों के बीच गैंगवार कोई नई बात नहीं है. अनंत सिंह ने खुद चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके ऊपर 28 मुकदमें चल रहे हैं.
दुलारचंद यादव की हत्या पर राजनीति तेज
दरअसल, गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हुईं और दुलारचंद यादव की जान चली गई. दुलारचंद यादव अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे.
वैसे अनंत सिंह का कहना है कि इस हत्या के पीछे सूरजभान सिंह की साजिश है. लेकिन एक बार फिर मोकामा में चुनाव के बीच खूनी संघर्ष दिख रहा है. यहां पहले चरण में 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान अनंत सिंह 2.70 करोड़ रुपये से अधिक की टोयटा लैंड क्रूजर कार में नजर आए थे. अक्सर चुनाव प्रचार के दौरान उनके काफिले में 30 से ज्यादा गाड़ियां होती हैं. महंगी कार ही नहीं, अनंत सिंह घोड़ा-हाथी तक पालते हैं और उसकी सवारी भी करते हैं.
मोकामा विधानसभा से अनंत सिंह उम्मीदवार













