
मॉक ड्रिल के दौरान किन बातों का रखें ध्यान, जंग के हालातों में कैसे रहें सुरक्षित? दिशा पाटनी की बहन ने बताया
AajTak
भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान में 9 आतंकी अड्डों पर एयरस्ट्राइक की. युद्ध की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय मंत्रालय ने देशभर में मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए थे. मॉक ड्रिल आज 7 मई को होगी. ऐसे में एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने दो वीडियो शेयर करके बताया है कि मॉक ड्रिल के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर देर रात एयरस्ट्राइक कर दी है. दूसरी तरफ, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई (बुधवार) को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए थे. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने दो वीडियो शेयर करके बताया है कि मॉक ड्रिल के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और जंग के हालातों में देश की जनता को खुद को कैसे सुरक्षित रखना चाहिए.
मॉक ड्रिल में इन बातों का रखें ध्यान
भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रह चुकीं खुशबू पाटनी ने लोगों से अपील की है कि वो मॉक ड्रिल के दौरान बिल्कुल भी पैनिक न करें. उन्होंने ये भी बताया कि हवाई हमले के सायरन सुनने के बाद क्या करना चाहिए. खुशबू बोलीं- पैनिक नहीं होना है. दुनिया के सारे देश मॉक ड्रिल जानते हैं और इसकी प्रैक्टिस करते हैं. लोगों का काम लड़ना नहीं है, बल्कि खुद को बचाना है. अगर ये कर पाते हैं तो वैसे ही दुश्मन का काम कम हो जाता है. हमें बस रिहर्सल करनी है. हमें बस तैयारी करनी है. वो तैयारी कुछ भी हो सकती है.
खुशबू ने आगे बताया- मॉक ड्रिल का मतलब वो होता है, जो चीज हुई नहीं है, लेकिन हमें सोचना है कि हो गई है और अगर हो जाए तो क्या करना चाहिए? खुशबू ने आगे मॉक ड्रिल के बारे में बताया- हवा से एक तरह की आवाज आती है और हर आवाज का एक मतलब होता है कि आपको कवर लेना है या फिर आपके लिए चीजें क्लियर हैं.
अगर कोई अटैक होता है तो आप खुद को कैसे बचाएंगे?

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












