
'मेरे बॉस का दिमाग प्रेशर लेने के लिए नहीं बना है...', अमेरिका-NATO की टैरिफ धमकियों का जवाब भारत के केंद्रीय मंत्री ने दिया है
AajTak
अमेरिका और नाटो की टैरिफ धमकियों का केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने खरा-खरा जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि हम बहुत शुरुआत से ही इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि हमें जहां से भी तेल खरीदना होगा हम खरीदेंगे. क्योंकि प्रधानमंत्री का आखिरी कमिटमेंट उनके उपभोक्ताओं के साथ है. हम इस नीति पर कायम रहे हैं.
भारत ने रूस से कच्चा तेल खरीदने पर नाटो चीफ मार्क रूट की धमकियों का बिना लाग लपेट के जवाब दिया है. भारत ने पश्चिमी देशों को कहा है कि वे ऊर्जा सुरक्षा के मुद्दे पर दोहरा मापदंड नहीं अपनाएं. भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नाटो चीफ मार्क रूट की धमकियों की धज्जियां उड़ाते हुए कहा कि उनके बॉस का दिमाग किसी भी प्रेशर को महसूस करने के लिए नहीं बना है. और उन्हें ताकत यहीं से मिलती है.
बता दें कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में ऊर्जा सुरक्षा को प्राथमिकता दी है और वैश्विक मंच पर स्वतंत्र नीति का झंडा बुलंद किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि हमारे लोगों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना स्वाभाविक रूप से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस प्रयास में हम बाजार में उपलब्ध संसाधनों और मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों के आधार पर काम करते हैं.
गौरतलब है कि नाटो चीफ ने कहा था कि अगर भारत रूस से कच्चा तेल मंगाता है तो भारत पर 100 फीसदी का सेकेंडरी सैंक्शन लगाया जा सकता है.
मेर बॉस का दिमाग प्रेशर लेने के लिए नहीं बना है
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मामले में नाटो चीफ की धमकियों के एक-एक धागे खोल दिए. केंद्रीय मंत्री पुरी वेबसाइट फर्स्ट पोस्ट के साथ बात कर रहे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि अमेरिका ने भारत पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की धमकी दी है. इसका भारत को होने वाले तेल सप्लाई पर क्या असर देखते हैं और हमारे देश का बैकअप प्लान क्या है?
इस सवाल के जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि वे अपने दिमाग में किसी तरह का प्रेशर महसूस नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं ये बता दूं कि मैं अपने माइंड पर किसी तरह का प्रेशर नहीं लेता हूं. और मैं नहीं समझता हूं कि मेरे बॉस का दिमाग किसी प्रेशर को लेने के लिए बना हुआ है. और मैं अपनी ताकत यहीं से लेता हूं."













