
'मुनव्वर को गले लगाती हो...' अंकिता की चिढ़चिढ़ पर विक्की को आया गुस्सा, मनारा के लिए लगाई क्लास
AajTak
अंकिता-विक्की, मुनव्वर-आएशा और ईशा-समर्थ के झगड़े देखकर बिग बॉस फैंस बस यही कह रहे हैं, भाई ये रियलिटी शो कम और कपल शो ज्यादा लग रहा है. शायद यही कारण है कि अब लोग शो से बोर हो रहे हैं और इसलिए इसकी टीआरपी भी गिरती जा रही है.
बिग बॉस 17 का फिनाले बेहद करीब है. फिनाले से चंद दिन पहले ही बिग बॉस हाउस में काफी गर्मा-गर्मी का माहौल हो चुका है. जो कंटेस्टेंट कभी पक्की दोस्ती का वादा कर रहे थे. आज वो एक-दूसरे की शक्ल नहीं देखना चाहते हैं. इधर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच भी कलेश जारी है. मुनव्वर फारूकी ने भी आएशा खान से किनारा कर लिया है. नए प्रोमो में अंकिता-विक्की, मुनव्वर-आएशा के बीच बहस होती दिख रही है. लड़ाई किस बात पर हो रही है. वो भी जान लेते हैं.
अंकिता-विक्की में हुई लड़ाई अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बाहरी दुनिया में जितना प्यार से रहते दिखते थे. बिग बॉस हाउस में उनके बीच उतनी ही लड़ाई होती दिख रही हैं. ये लोग छोटी-छोटी बातों में बिल्कुल निब्बा-निब्बी की तरह लड़ते नजर आते हैं. नए प्रोमो में विक्की, मनारा के कमरे में जाते दिखे. उन्होंने मनारा से खाने के लिए भी पूछा. इतने में अंकिता आती हैं और विक्की से कहती हैं कि तुम वहां क्यों गए.
विक्की ने अंकिता को जवाब दिया. अब मैं किसी के पास बैठकर खाना भी नहीं खा सकता क्या. तू जब मुनव्वर का हाथ पकड़ती है, गले लगती है और उसके पास बैठती है, तो मैंने कुछ कहा. मैं तुम्हे फ्रीडम दे रहा हूं, तो तुम मुझे क्यों नहीं दे सकती है. प्रोमो में विक्की की बात सुनने के बाद फैंस ने रिएक्ट करते हुए कहा कि ये तो अपनी की जुबान बोलने लगा. दूसरे ने लिखा कि अंकिता गलत हो सकती है, लेकिन विक्की भी कोई सही इंसान नहीं है. अंकिता-विक्की के झगड़े पर पूरी किताब लिखी जा सकती है. इसलिए अब मुनव्वर-आएशा का हालचाल भी ले लेते हैं.
मुनव्वर ने आएशा से किया ब्रेकअप अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखा जाता है कि आएशा खान, मुनव्वर को खिलाने के लिए पराठा लेकर जाती हैं. पर मुनव्वर उसे खाने से मना कर देते हैं. आएशा को गुस्सा आता है और वो कहती हैं कि उनका बिहेवियर रातोंरात बदल गया है. जवाब में मुनव्वर ने कहा कि 'मुझे रिलेशनशिप में ना यहां (नाजिला) रहना है और ना ही यहां (आयशा) रहना है.' ये सुनकर आयशा भड़क जाती हैं और उनसे कहती हैं कि वो ये शो भले ही जीत जाएं, लेकिन वो ना कभी रिश्ता बना सकते हैं और ना ही निभा सकते हैं.
अंकिता-विक्की, मुनव्वर-आएशा और ईशा-समर्थ के झगड़े देखकर बिग बॉस फैंस बस यही कह रहे हैं, भाई ये रियलिटी शो कम और कपल शो ज्यादा लग रहा है. शायद यही कारण है कि अब लोग शो से बोर हो रहे हैं और इसलिए इसकी टीआरपी भी गिरती जा रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











