
'मिर्जापुर 3' में मुन्ना भैया के बिना कैसे राज करेंगे कालीन भैया? पंकज त्रिपाठी ने दिया जवाब
AajTak
'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर 20 जून को रिलीज किया गया था. ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी और शरद शुक्ला के रोल में नजर आने वाले अंजुम शुक्ला ने अपने किरदार और शो में होने वाली चीजों को लेकर बात की.
पंकज त्रिपाठी, अली फजल और रसिका दुग्गल स्टारर सीरीज 'मिर्जापुर' का सीजन 3 जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाला है. इस सीरीज में पुराने स्टार्स के साथ नए स्टार्स नजर आने वाले हैं. 'मिर्जापुर 2' में देखा गया था कि कैसे अपना बदला लेने आए गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता ने मिर्जापुर में कोहराम मचा दिया था. इस जंग में कालीन भैया को मुंह की खानी पड़ी थी और वो बुरी तरह घायल हो गए थे. इस मुश्किल वक्त में शरद शुक्ला ने उनकी मदद की. अब कालीन भैया घायल शेर की तरह हैं.
'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर 20 जून को रिलीज किया गया था. इसमें किरदारों को एक दूसरे के पीछे पड़ा हुआ देखा गया. साथ ही इसमें ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ-साथ ढेर सारा खून खराबा भी देखने को मिला. ट्रेलर के लॉन्च इवेंट में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी और शरद शुक्ला के रोल में नजर आने वाले अंजुम शर्मा ने अपने किरदार और शो में होने वाली चीजों को लेकर बात की.
सीजन 3 में क्या कमाल करेंगे कालीन भैया?
इवेंट के दौरान होस्ट ने पंकज त्रिपाठी से पूछा कि 'मिर्जापुर 3' में क्या घायल शेर लौट रहा है. कालीन भैया पर गोली चली, फिर शरद शुक्ला भैया ने उन्हें बचाया. अब तो मुन्ना भैया भी नहीं रहे. तो ये सारी जो प्लानिंग बदल गई है. ये पावर का जो ड्रास्टिक चेंज है वो कैसे उभरकर आएगा सीजन 3 में? इसका जवाब पंकज त्रिपाठी ने मस्तीभरे अंदाज में दिया. उन्होंने कहा, '5 जुलाई को आएगा. देखेंगे तो पता चलेगा. उसके लिए राइटर्स को पैसा दिया गया है. वो सब किए हैं. अच्छा है, मजेदार है. अच्छी राइटिंग है. राइटर्स को क्रेडिट जाता है.'
एक्टर से आगे पूछा गया कि ट्रेलर से तो थोड़ी झलक मिल गई, मगर आपसे जानना चाहते हैं आपके किरदार के बारे में. पंकज ने जवाब देते हुए कहा, 'किरदार के बारे में... मुझे लाइनें लिखकर दी गईं और गुरु (गुरमीत सिंह डायरेक्टर) ने बोला बोल दो ऐसे, और बाबा कैमरा पर थे, हमारे डीओपी. तो हम तो कठपुतली हैं. मास्टर ये लोग हैं. जैसा करवाते हैं कर के आ जाते हैं. परमात्मा करवा रहे हैं सब, चलिए ये लोग भी नहीं करवा रहे हैं.'













