
'मां बनने के बाद नहीं मिलता काम', अनीता हसनंदानी ने बताया TV इंडस्ट्री का सच, बोलीं- दीपिका-आलिया जैसे...
AajTak
अनीता ने कहा कि, “माता-पिता के रूप में हम अपने बच्चों को ज्यादा सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं. आजकल की पीढ़ी बच्चों को बहुत कुछ देती है, जिससे मुझे कभी-कभी डर लगता है कि कहीं बच्चों को फोबिया न हो जाए. मैं भी दीपिका पादुकोण की तरह कम काम के घंटे चाहती हूं.''
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी जल्द ही रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में नजर आने वाली हैं. इस शो में अनीता समेत 10 और कंटेस्टेंट्स ढाई महीने तक एक गांव में रहेंगी और गांव के काम-काज करेंगी. इसके लिए उन्हें अपने परिवार, पति-बच्चा सबसे दूरी बनानी पड़ेगी.
अनीता ने बताया कि एक मां होने के नाते इस शो के लिए हां कहना उनके लिए एक मुश्किल फैसला था, क्योंकि वह अपने बेटे आरव को बहुत याद करेंगी. इसी के साथ दीपिका पादुकोण की 'स्पिरिट' कंट्रोवर्सी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह भी दीपिका पादुकोण की तरह कम घंटे काम करना चाहती हैं, जैसा दीपिका ने हाल ही में फिल्म 'स्पिरिट' के मेकर्स से कहा था.
क्यों दीपिका की तरह वर्किंग आवर चाहती हैं अनीता?
स्क्रीन से बातचीत में आज के समय में पेरेंटिंग से जुड़ी चुनौतियों पर बात करते हुए अनीता ने कहा कि, “माता-पिता के रूप में हम अपने बच्चों को ज्यादा सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं. आजकल की पीढ़ी बच्चों को बहुत कुछ देती है, जिससे मुझे कभी-कभी डर लगता है कि कहीं बच्चों को फोबिया न हो जाए. मैं भी दीपिका पादुकोण की तरह कम काम के घंटे चाहती हूं. हर माता-पिता चाहते हैं कि वे कम समय काम करें ताकि अपने बच्चे के साथ ज्यादा वक्त बिता सकें और उनके हर ग्रोथ फेज को देख सकें.'
'इसलिए मैं जरूर कम काम के घंटे चाहूंगी और हफ्ते में कुछ दिन छुट्टी की कोशिश करूंगी. शुरुआत में तो मैं काम ही नहीं करना चाहती थी. मुझसे किसी ने ऐसा करने को कहा भी नहीं था, लेकिन मैं खुद ही हर पल आरव के साथ रहना चाहती थी.'
कम होती है एक्ट्रेसेज की शेल्फ लाइफ, क्यों बोलीं अनीता?













