
महाशिवरात्रि पर सुनिए भगवान शिव पर बने पॉपुलर सॉन्ग्स, भक्ति में हो जाइए सराबोर
AajTak
भगवान शिव के पराक्रम और उनकी लीला को समझ पाना किसी के बस की बात नहीं. शिव को देवों का देव महादेव माना जाता है. शिवभक्तों के लिए महाशिवरात्रि का त्योहार हर्ष और उल्लास का त्योहार है. शिव पर बने ये गाने आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.
हिंदू धर्म में भगवान शिव को देवों का देव यानी महादेव माना गया है. शिवभक्तों के लिए सबसे बड़ा दिन होता है महाशिवरात्रि. भगवान शिव की बारात गली-गली निकलती है. हर तरफ चहल-पहल रहती है. भक्त अपनी मस्ती में चूर नजर आते हैं. देश के कोने-कोने में भगवान शिव की आराधना होती है और महाशिवरात्रि के खास दिन में शिव का त्योहार मनाया जाता है. भगवान शिव के श्रद्धालु सिर्फ भारत में ही नहीं हैं बल्कि दुनियाभर के लोग शिव जी को मानते हैं. आइए महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव के गाने सुनते हैं.
More Related News













