
मन्नत की चार दीवारी में मनेगा Aryan Khan का 24वां बर्थडे, नहीं होगी ग्रैंड पार्टी
AajTak
सूत्र बताते हैं कि आर्यन खान को उनकी जरूरत के हिसाब से स्पेस और प्राइवेसी दी जा रही है. मन्नत की चार दीवारी में परिवार छोटा सा सेलिब्रेशन करेगा. आर्यन जेल से छूटने के बाद लगातार फेसटाइम से जरिए उनके संपर्क में रहते हैं. वे फेसटाइम के जरिए आर्यन की बर्थडे नाइट का हिस्सा बन सकते हैं.
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का 12 नवंबर को जन्मदिन है. आर्यन खान 24 साल के हो गए हैं. अपने उम्र की इस दहलीज पर कदम रखने से पहले आर्यन खान ने जिंदगी का एक बुरा फेज देख लिया है. धीरे धीरे वे इससे बाहर निकलकर बैक टू लाइफ होने की कोशिश कर रहे हैं. बीते दिनों क्रूज शिप ड्रग्स केस में फंसने की वजह से आर्यन खान ने जो भी झेला है, उसके मद्देनजर आर्यन खान का 24वां बर्थडे सेलिब्रेशन लो अफेयर होगा.
More Related News













