
'भारत में नहीं होता कला में भेदभाव', फवाद खान के सपोर्ट में आईं अमीषा पटेल, बोलीं- रिलीज होनी चाहिए 'अबीर गुलाल'
AajTak
अबीर गुलाल से फवाद खान भारत में लंबे समय बाद अपना कमबैक करने वाले थे लेकिन फिल्म विवादों में फंस गई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की. फवाद का बहिष्कार करते हुए उनकी ओर से धमकी तक दी गई. अब अमीषा पटेल ने अपना सपोर्ट शो किया है.
फवाद खान-वाणी कपूर स्टारर अबीर गुलाल का जब से टीजर आउट हुआ है, भारत में इसकी रिलीज की रोक को लेकर विरोध जारी है. लेकिन अब फिल्म को फाइनली इंडस्ट्री से एक सपोर्टर हासिल हुआ है. एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा है कि भारत की सांस्कृतिक विरासत किसी की राष्ट्रीयता के आधार पर कला में कोई भेदभाव नहीं करती है.
अमीषा ने फवाद के कमबैक पर बात की. एक्ट्रेस ने भारतीय संस्कृति का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि हमारे कल्चर में हर आर्टिस्ट और कला को सम्मान दिया जाता है. अमीषा के मुताबिक, अबीर गुलाल की रिलीज को भारत में रोका जाना सही नहीं है.
अमीषा का फवाद को सपोर्ट
IANS से बातचीत में अमीषा बोलीं- मुझे पहले भी फवाद खान पसंद थे. हम हर एक्टर और हर संगीतकार का स्वागत करते हैं. ये भारत की संस्कृति है. इसलिए कला तो कला है. मैं उसमें कोई भेदभाव नहीं करती. अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों का स्वागत होना चाहिए. दुनियाभर के कलाकारों का स्वागत है. किसी भी क्षेत्र में, पेंटर्स, म्यूजिशियन, एक्टर, डायरेक्टर्स, किसी भी फील्ड में.
अबीर गुलाल से फवाद खान भारत में लंबे समय बाद अपना कमबैक करने वाले थे लेकिन फिल्म विवादों में फंस गई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की. फवाद का बहिष्कार करते हुए उनकी ओर से धमकी तक दी गई.
मनसे ने दी थी चेतावनी













