
भारत में चला टॉम क्रूज का जादू, पहले ही दिन 'मिशन इम्पॉसिबल' ने छापे इतने करोड़ रुपये
AajTak
हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो टॉम क्रूज की पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' का आखिरी पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' इंडिया के थिएटर्स में रिलीज हो गई है. पहले ही दिन फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग ली है.
हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन हीरो टॉम क्रूज की पॉपुलर फिल्म फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' का आखिरी पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' इंडिया के थिएटर्स में रिलीज हो गया है. देश में टॉम की फैन फॉलोविंग को देखते हुए इसे भारत में पहले रिलीज किया है, जबिक ये दुनिया भर में 23 मई को रिलीज होगी. इस फिल्म ने भारत में जबरदस्त शुरुआत की है. 'मिशन इम्पॉसिबल 8' इस साल की हॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है.
मिशन इम्पॉसिबल की धूम
जानकारी के मुताबिक 'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने इस साल रिलीज हुई किसी भी मार्वल फिल्म से बड़ी ओपनिंग ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉम क्रूज की फिल्म ने भारत में पहले दिन 17.45 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली हैं. हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है, जिसमें इजाफा हो सकता है. माना जा रहा है दूसरे दिन कलेक्शन 25 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. बता दें कि उनकी पिछली फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग ने भारत में 2023 में 12 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कमाई की थी.
8वीं सबसे बड़ी फिल्म बनी
'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने पहले दिन भारत में अब तक रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फिल्मों में अपनी जगह 8वें नबंर पर बना ली है. साल 2019 में आई 'एवेंजर्स: एंडगेम' 53 करोड़ की कमाई के साथ टॉप पर बनी हई है. अब सभी की निगाह रविवार को होने वाले कनेक्शन पर है कि फिल्म दूसरे दिन कितने रुपये कमाती है.
कई बॉलीवुड फिल्मों के टूटेंगे रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










