
भारत में गिरा Infosys का शेयर, ब्रिटिश PM ऋषि सुनक की पत्नी को लगा 436 करोड़ रुपये का झटका
AajTak
भारतीय शेयर मार्केट के ओपन होने के साथ ही इंफोसिस के शेयर धड़ाम हो गए. शेयर मार्केट के खुलने के कुछ सेकेंड के भीतर ही इंफोसिस के स्टॉक 10 फीसदी टूट गए. जून की तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा अनुमान से कम रहा है. इस वजह से शेयर में दबाव देखा जा रहा है.
देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक इंफोसिस (Infosys Share) के शेयरों में शुक्रवार को भारी गिरावट आई. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के कमजोर नतीजे का असर इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है. वित्त वर्ष 24 के रेवेन्यू गाइडेंस में गिरावट के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर शेयर पर पर अपने टार्गेट प्राइस में कटौती की है. गुरुवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर इंफोसिस के अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट (ADR) में भारी गिरावट आई और इसकी कीमतें 13.5 फीसदी तक गिर गईं.
10 फीसदी तक टूटा स्टॉक
भारतीय शेयर मार्केट के ओपन होने के साथ ही इंफोसिस के शेयर धड़ाम हो गए. दलाल स्ट्रीट पर इंफोसिस के शेयर शुक्रवार को 1320 रुपये पर ओपन हुए. इसके बाद बीएसई पर स्टॉक 9.47 फीसदी गिरकर 1,311.60 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया. बिजनेस टुडे में छपी खबर के अनुसार फिलिप कैपिटल ने कहा कि हमारा मानना है कि स्टॉक निकट अवधि में दबाव में रह सकता है.
112 रुपये प्रति शेयर की गिरावट
शेयर मार्केट के खुलते ही 10 फीसदी टूटे स्टॉक ने एक घंटे के बाद हल्की वापसी की, लेकिन कारोबार के अंत में शेयर 7.73 फीसदी गिरकर 1337 रुपये पर बंद हुआ. एक तरह से शुक्रवार को इंफोसिस के प्रति शेयर में 112 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
अक्षता मूर्ति को भारी नुकसान













