
भारत के चौथी बड़ी इकोनॉमी बनने का बाजार पर कैसा होगा असर? मिल रहे ये ग्लोबल संकेत
AajTak
भारत जापान को पीछे छोड़कर अब दुनिया में चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी (India 4th Largest Economy) बन गया है और इस गुड न्यूज का असर Stock Market में सोमवार को तेजी के रूप में देखने को मिल रहा है, बाजार के लिए ग्लोबल संकेत भी पॉजिटिव मिल रहे हैं.
भारत ने इतिहास रचते हुए दुनिया में चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी (India 4th Largest Economy) बनने की उपलब्धि हासिल की है. देश के बुलंदी पर पहुंचने की इस खबर का असर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) पर देखने को मिल सकता है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी तेज उछाल के साथ क्लोज हुए थे और ग्लोबल संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इकोनॉमी को लेकर आई इस Good News का असर स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल सकता है.
जापान से साउथ कोरिया तक बाजारों में तेजी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं, साथ ही जापान को पीछे छोड़कर चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का असर भी बाजार पर साफ देखने को मिल सकता है. एशियाई शेयर बाजारों की बात करें, तो जापान का निक्केई इंडेक्स (Japan Nikkei) से लेकर साउथ कोरिया को कोस्पी (Kospi) तक करीब एक फीसदी की शुरुआती तेजी लेकर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 105 अंक की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था.
भारत का बजा दुनिया में डंका गौरतलब है कि भारत अब जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (World 4th Largest Economy India) बन गया है. शनिवार को नीति आयोग के सीईओ (CEO) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी शेयर की थी. उन्होंने नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक के बाद कहा कि, 'ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है और मैं मैं जब बोल रहा हूं, तब हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. आज हम 4,000 अरब डॉलर (4 Trillion Dollar Economy) की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.
सिर्फ ये 3 देश हैं भारत से आगे नीति आयोग की बैठक के बाद सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि अब भारतीय अर्थव्यवस्था जापान से भी बड़ी हो गई है. भारत ने ये मुकाम पाकर इतिहास रच दिया है और अब सिर्फ अमेरिका (America), चीन (China) और जर्मनी (Germany) की इकोनॉमी है भारत से आगे है. सुब्रह्मण्यम ने आगे कहा कि हम अपनी योजना पर कायम रहते हैं, तो अगले ढाई-तीन साल में जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होंगे.
शुक्रवार को आया था जोरदार उछाल बीते सप्ताह शेयर बाजार में जोरदार उथल-पुथल मची थी, लेकिन आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Share Market के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुए थे. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 769.09 अंक की तेजी के साथ 81,721.08 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो दिनभर तेजी में कारोबार करने के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 243.45 अंक उछलकर 24,853.15 के लेवल पर बंद हुआ था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)













