
बैंकों-डीमैट खातों में पड़े 82 हजार करोड़ का कोई दावेदार नहीं, Zerodha ने दिया ये समाधान
AajTak
Unclaimed Money: बैंकों, डीमैट खातों, बीमा आदि में पड़ी करीब 82 हजार करोड़ रुपये की रकम का कोई दावेदार नहीं है. इसकी मुख्य वजह यह है कि बहुत से लोग अपने निवेश के ऐसे खातों में किसी नॉमिनी का नाम डालना भूल जाते हैं.
देश के बैंकों, म्यूचुअल फंड, डीमैट खातों, बीमा आदि में पड़ी करीब 82 हजार करोड़ रुपये की रकम का कोई दावेदार नहीं (Unclaimed Money) है. हाल के एक सर्वे से यह जानकारी सामने आई है.More Related News













