
बेल बॉटम के बाद बैक टू बैक हिट फिल्में देने की तैयारी में अक्षय कुमार, देखें लिस्ट
AajTak
बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं अक्षय कुमार. इस साल अक्षय कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. उनकी कुछ फिल्में कन्फर्म हैं जो इस साल या अगले साल के शुरुआत में रिलीज हो सकती हैं. उनकी इन फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं अक्षय किन फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं अक्षय कुमार. इस साल अक्षय कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. कई की शूटिंग पूरी हो चुकी है और रिलीज को तैयार हैं. उनकी कुछ फिल्में कन्फर्म हैं जो इस साल या अगले साल के शुरुआत में रिलीज हो सकती हैं. उनकी इन फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं अक्षय किन फिल्मों में नजर आने वाले हैं. बेल बॉटम अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग तो काफी पहले पूरी हो चुकी है. अब हाल ही में अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उनकी यह फिल्म 27 जुलाई 2021 को थियेटर्स में रिलीज होगी. इस मूवी में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और लारा दत्ता अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. अपनी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अक्षय लिखते हैं, 'मुझे पता है आप बेसब्री से बेल बॉटम की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट को अनाउंस कर मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता. फिल्म पूरे दुनियाभर में बड़े स्क्रीन पर आ रही है. बेल बॉटम 27 जुलाई को थियेटर पर...'More Related News













