
बेटे को अकेले छोड़कर आना Lock-up के चैलेंज से ज्यादा मुश्किल: निशा रावल
AajTak
टीवी एक्ट्रेस निशा रावल कुछ महीने पहले ही अपने एक्टर पति करण मेहरा से अलगाव को लेकर चर्चा में रही थीं. निशा और करण की लड़ाई तब पब्लिक हुई, जब निशा ने मीडिया को अड्रेस करते हुए करण पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाया था. निशा जल्द ही कंगना रनौत के शो लॉकअप में नजर आने वाली हैं.
कंगना रनौत के अपकमिंग रिएलिटी शो लॉक-अप को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है. इस लॉकअप की पहली कैदी टीवी एक्ट्रेस निशा रावल हैं. निशा ने प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए इस बात का भी इशारा किया है कि वे अब टीवी की बहू इमेज को तोड़ एक स्ट्ऱ़ॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में अपनी दावेदारी पेश करेंगी.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












