
बेटे अहान के सेट पर रोने लगे थे सुनील शेट्टी, शूटिंग लोकेशन देख आई पिता की याद
AajTak
डारेक्टर मिलन लुथरिया ने इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के दौरान सुनील ने उस लोकेशन से अपने खास लगाव की वजह बताई थी. जिस जगह पर तड़प की शूटिंग हुई थी, वहीं सुनील के पिता और अहान के दादा वीरप्पा शेट्टी ने अपनी जिंदगी की शुरुआत एक कैंटीन से की थी.
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म तड़प थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म के जरिए अहान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग बेहद खास लोकेशन पर की गई है, जिससे सुनील के पिता और अहान के दादा का पुराना नाता है. तड़प के डायरेक्टर मिलन लुथरिया ने फिल्म की शूटिंग का वो पल साझा किया है जब सुनील शेट्टी भावुक हो गए थे.
More Related News













