
बिग बॉस 15 में इन 4 सदस्यों ने कंफर्म की सीट, उमर रियाज के साथ ये सेलेब्स आएंगे नजर
AajTak
4 सदस्यों के नाम ऑफिशियल हो गए हैं. गुरुवार को बिग बॉस 15 की प्रेस मीट में देवोलीना और आरती सिंह ने 4 सदस्यों के नाम से पर्दा उठाया. बता दें कि शो होस्ट सलमान खान ने वर्चुअली प्रेस कॉन्फ्रेंस अंटेड की. वो फिलहाल टाइगर 3 की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रिया में हैं.
मच अवेटेड रियलिटी शो बिग बॉस 15, 2 अक्टबूर से ऑन एयर होने जा रहा है. शो में कौन-कौन हिस्सा लेगा इसे लेकर काफी दिनों से चर्चाएं हैं. कई स्टार्स के नाम सामने आए हैं. अब 4 सदस्यों के नाम ऑफिशियल हो गए हैं. गुरुवार को बिग बॉस 15 की प्रेस मीट में देवोलीना और आरती सिंह ने 4 सदस्यों के नाम से पर्दा उठाया. Congratulations @realumarriaz to be part of #BiggBoss15 Good luck big brother..! pic.twitter.com/qWLRZdldv8
More Related News













