
'बिग बॉस' में साजिद खान, उर्फी जावेद को नहीं बर्दाशत, बोलीं- बाहर निकालो
AajTak
'बिग बॉस 16' में साजिद खान की एंट्री से उर्फी जावेद को काफी आपत्ति हो रही है. उर्फी जावेद लगातार साजिद खान के खिलाफ पोस्ट्स शेयर कर रही हैं. उन्हें घर से बाहर करने के लिए मेकर्स से गुजारिश कर रही हैं. एक बार फिर उर्फी ने साजिद पर निशाना साधते हुए पोस्ट शेयर की है.
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में फिल्ममेकर साजिद खान बतौर कंटेस्टेंट बने नजर आ रहे हैं. गेम भी ठीक-ठाक खेल ही रहे हैं. हालांकि, साजिद खान की किसी दूसरे कंटेस्टेंट से ज्यादा बहसबाजी या फिर लड़ाई-झगड़े होते दिखते नहीं हैं, फिर भी जब हर रात एपिसोड आता है तो साजिद खान को कुछ तो स्क्रीन टाइम मिलता ही है. मिले भी क्यों न साजिद खान नाम इतना बड़ा है.
उर्फी ने की साजिद के खिलाफ पोस्ट जबसे साजिद खान घर के अंदर गए हैं, उन्हें लेकर कॉन्ट्रोवर्सी और ट्रोलिंग थमने का नाम ही नहीं ले रही है. लगातार ट्विटर और इंटरनेट पर साजिद के खिलाफ चीजें लिखी जा रही हैं. साथ ही ट्रेंड चल रहा है कि साजिद खान को बिग बॉस के घर से बाहर निकालो. सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने अपनी भड़ास निकालते हुए साजिद खान के लिए कहा था कि जब वह घर के अंदर हैं हीं तो ऐसे में वहां मौजूद लड़कियां खुद को सुरक्षित कैसे महसूस कर सकती हैं? इसके अलावा साजिद खान को उर्फी जावेद ने सेक्शुअल प्रीडेटर भी बताया था.
अब एक बार फिर से साजिद खान पर उर्फी ने निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर साजिद खान की फोटो को आग लगाते हुए एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है. लड़की का हाथ है, उसने हाथ में लाइटर पकड़ा है और कलाई पर #MeToo (यह सेक्शुअल अब्यूज और हैरेसमेंट के खिलाफ सोशल मीडिया पर चलने वाला मूवमेंट है) लिखा है. इसपर लिखा है कि बिग बॉस के घर से साजिद खान को बाहर जल्दी निकालो. उर्फी जावेद ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि वैसे तो अब लोग परवाह नहीं कर रहे हैं और न ही शो के मेकर्स, लेकिन हम लोग जो खिलाफ खड़े हैं, वे कोशिश जरूर कर सकते हैं.
दरअसल, उर्फी जावेद से पहले यही पोस्ट इंस्टाग्राम पर साजिद खान के खिलाफ अली जफर ने शेयर की थी. यानी की अली जफर भी साजिद खान को 'बिग बॉस 16' के घर के अंदर सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. सलमान खान के लिए भी यूजर्स का कहना है कि आखिर वह साजिद खान को सपोर्ट कैसे कर सकते हैं. फिल्ममेकर की बहन और कोरियोग्राफर फराह खान, सलमान की बहुत अच्छी दोस्त हैं. ऐसे में सलमान खान को जब सारी चीजें पता थीं, तब भी उन्होंने साजिद खान को रियलिटी शो का हिस्सा बनाया. फिर पहले हफ्ते में एविक्शन होने थे. उसमें साजिद खान नॉमिनेटेड थे. दर्शक भी उम्मीद जता रहे थे कि साजिद बाहर हो जाएंगे, लेकिन सलमान खान ने सभी को हैरान कर दिया, जब बताया कि पहले हफ्ते कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं जाने वाला है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











