
बिग बॉस में टॉर्चर हुआ यूपी का छोरा, फूट-फूटकर रोया-जोड़े हाथ, बोला- 3 दिन में...
AajTak
मृदुल तिवारी की कैप्टेंसी मुश्किल में गुजर रही है. अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को सपोर्ट करने पर कई घरवाले उनके खिलाफ हो गए हैं. उनकी कैप्टेंसी में ड्यूटी करना छोड़ दिया है. उन्हें कमजोर कैप्टन का टैग भी दिया. इन सब चीजों से परेशान मृदुल तड़प-तड़पकर रोते दिखे.
बिग बॉस हाउस में हंगामा मचा हुआ है. अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को सपोर्ट करने पर सभी घरवाले घर के कैप्टन मृदुल तिवारी के खिलाफ हो गए हैं. कई घरवालों नें अपनी ड्यूटी करने से इनकार कर दिया. सभी मृदुल को कमजोर कैप्टन बता रहे हैं. घरवालों के टॉर्चर से मृदुल इतने परेशान हो गए हैं कि उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
घरवालों से तंग हुए मृदुल
मृदुल तिवारी से नाराज होकर कुनिका सदानंद, नीलम, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट ने घर का काम करने से इनकार कर दिया. मृदुल ने फरहाना से काम करने की रिक्वेस्ट भी की, लेकिन फरहाना ने ड्यूटी करने से साफ इनकार कर दिया. सभी मिलकर मृदुल को खरी-खोटी सुनाते नजर आए.
ऐसे में कैप्टन होने के बावजूद भी मृदुल घर का सारा काम कर रहे हैं. वो खाना भी बना रहे हैं, गार्डन भी साफ कर रहे हैं, बर्तन भी धो रहे हैं. मृदुल इतने परेशान हो गए कि वो फूट-फूटकर रोने लगे.
मृदुल का छलका दर्द
प्रोमो वीडियो में मृदुल अपना दर्द बयां करते नजर आए. मृदुल रोते हुए बोले- मुझे 2-3 दिन में इन लोगों ने इतना कमजोर कर दिया है. मैं सुबह उठता हूं ना तो पूरा गार्डन साफ करके आता हूं. पूरा बेडरूम साफ करता हूं. आटा लगाता हूं. बर्तन धोकर देता हूं. सबसे रिक्वेस्ट करता हूं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










