
बिग बॉस में टॉर्चर हुआ यूपी का छोरा, फूट-फूटकर रोया-जोड़े हाथ, बोला- 3 दिन में...
AajTak
मृदुल तिवारी की कैप्टेंसी मुश्किल में गुजर रही है. अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को सपोर्ट करने पर कई घरवाले उनके खिलाफ हो गए हैं. उनकी कैप्टेंसी में ड्यूटी करना छोड़ दिया है. उन्हें कमजोर कैप्टन का टैग भी दिया. इन सब चीजों से परेशान मृदुल तड़प-तड़पकर रोते दिखे.
बिग बॉस हाउस में हंगामा मचा हुआ है. अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को सपोर्ट करने पर सभी घरवाले घर के कैप्टन मृदुल तिवारी के खिलाफ हो गए हैं. कई घरवालों नें अपनी ड्यूटी करने से इनकार कर दिया. सभी मृदुल को कमजोर कैप्टन बता रहे हैं. घरवालों के टॉर्चर से मृदुल इतने परेशान हो गए हैं कि उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
घरवालों से तंग हुए मृदुल
मृदुल तिवारी से नाराज होकर कुनिका सदानंद, नीलम, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट ने घर का काम करने से इनकार कर दिया. मृदुल ने फरहाना से काम करने की रिक्वेस्ट भी की, लेकिन फरहाना ने ड्यूटी करने से साफ इनकार कर दिया. सभी मिलकर मृदुल को खरी-खोटी सुनाते नजर आए.
ऐसे में कैप्टन होने के बावजूद भी मृदुल घर का सारा काम कर रहे हैं. वो खाना भी बना रहे हैं, गार्डन भी साफ कर रहे हैं, बर्तन भी धो रहे हैं. मृदुल इतने परेशान हो गए कि वो फूट-फूटकर रोने लगे.
मृदुल का छलका दर्द
प्रोमो वीडियो में मृदुल अपना दर्द बयां करते नजर आए. मृदुल रोते हुए बोले- मुझे 2-3 दिन में इन लोगों ने इतना कमजोर कर दिया है. मैं सुबह उठता हूं ना तो पूरा गार्डन साफ करके आता हूं. पूरा बेडरूम साफ करता हूं. आटा लगाता हूं. बर्तन धोकर देता हूं. सबसे रिक्वेस्ट करता हूं.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












