
बिग बॉस फेम सबा खान का एक्टिंग डेब्यू, मनीष गोलानी संग ऑनस्क्रीन बनी जोड़ी
AajTak
मनीष गोलानी अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए फिर से एक नए म्यूजिक वीडियो के साथ आ रहे हैं. उनके म्यूजिक वीडियो का नाम है 'जट्ट यमला', जिसमें वह एक पंजाबी मुंडे के रूप में नजर आएंगे. इस म्यूजिक वीडियो में उनकी जोड़ी जमी है, बिग बॉस सीजन 12 से अपनी पहचान बनाने वाली सबा खान के साथ.
सीरियल 'थपकी प्यार की' में बिहान किरदार से फेमस होने वाले मनीष गोलानी अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए फिर से एक नए म्यूजिक वीडियो के साथ आ रहे हैं. उनके म्यूजिक वीडियो का नाम है 'जट्ट यमला', जिसमें वह एक पंजाबी मुंडे के रूप में नजर आएंगे. इस म्यूजिक वीडियो में उनकी जोड़ी जमी है, बिग बॉस सीजन 12 से अपनी पहचान बनाने वाली सबा खान के साथ. आज तक के साथ बातचीत में मनीष गोपलानी ने बताया की उनको यह म्यूजिक वीडियो उनके ठेठ देसी लुक की वजह से मिला. मनीष ने शेयर किया म्यूजिक वीडियो एक्सपीरियंस अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए उन्होंने कहा, "म्यूजिक वीडियो बहुत ही खूबसूरत और बहुत ही शानदार निकल कर आया है. जब मैंने यह गाना पहली बार सुना तो मेरा दिल आ गया था इस गाने पर और मैंने हमारे फोटोफिट म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर, सुरेश सर से भी कहा था की यह गाना मुझे ही करना है. उन्होंने भी यही कहा की जब उन्होंने यह गाना सुना तो उनके दिमाग में मेरा ही चेहरा दिखा, क्योंकि उन्हें प्रॉपर ठेठ देसी मुंडा चाहिए था. कुछ मेरा लुक भी कुछ वैसा ही था. मैं इससे पहले भी उनके साथ काम कर चूका हूं 'प्रेम दीवानी' गाने में. उन्होंने हां कर दी और फिर हम चंडीगढ़ पहुंचे मोहाली में शूट करने के लिए. जो हमारे डायरेक्टर कोरियोग्राफर हैं विश्वमित्र, उन्होंने बहुत मेहनत की इस गाने को खूबसूरत बनाने में, लेकिन उन्होंने मुझे 100 प्रतिशत लिबर्टी दी की मैं जो चाहूं वह कर सकता हूं तो वह एक अलग ही मजा था. ऊपर से लोकेशन इतनी खूबसूरत थी की आपको टिपिकल पिंड वाली फीलिंग देती है. इतने साल शहरों में रहने के बाद जब आप किसी गांव में जाते हो जहां चारों तरफ खेत खलियान हों तो बहुत मैजिकल एक्सपीरियंस होता है. यह शूट हमने लगभग एक महीने पहले ही किया है, अप्रैल के पहले हफ्ते में, तब तक ये लॉकडाउन लगा नहीं था."More Related News













