
बिग बॉस जीतने के बाद बोले करणवीर मेहरा- चुम संग कायम रिश्ता, सलमान की सलाह करेंगे फॉलो
AajTak
बिग बॉस सीजन 18 के विजेता बने करणवीर मेहरा ने हाल ही में सास बहू बेटियां संग एक इंटरव्यू में शो की जर्नी के बारे में विस्तार से बताया. उन्हें विश्वास था कि वो शो को जीतने वाले हैं. करण ने विवियन और चुम संग अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन अब खत्म हो चुका है. शो के विजेता इस बार खतरों के खिलाड़ी शो जीतने वाले एक्टर करणवीर मेहरा बने हैं. फिनाले जीतने के बाद, उन्होंने मीडिया संग खूब सारी बातचीत की और अपनी घर की जर्नी के बारे में भी बताया. सास बहू बेटियां संग करणवीर ने अपनी जीत से लेकर अपने स्ट्रगल के बारे में भी बातें की.
बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर संग खास इंटरव्यू
करण ने कहा कि उन्हें पहले से अपने आप पर विश्वास था कि वो शो के विजेता बनेंगे. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मीडिया, फैंस और उनके चाहने वालों को दिया जिन्होंने उनके लिए दिल खोलकर वोटिंग की. घर में लोग इतने दिन अकेले घर से दूर रहा करते हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट्स घर में रहकर अपने बारे में थोड़ा और जान पाते हैं.
करण ने भी अपने बारे में कुछ जाना. उन्होंने बताया कि वो काफी इमोशनल हैं. उन्हें इस बात का अहसास घर में आकर हुआ था. करण की दो शादियां टूट चुकी हैं जिसे लेकर घरवालों ने उन्हें टारगेट भी किया है. इंटरव्यू के दौरान करण ने अपने डिवोर्स पर बात करते हुए कहा कि घर वाले सच ही कह रहे थे. मेरा दो बार डिवोर्स हो चुका है लेकिन मुझे कभी उन बातों का बुरा नहीं लगा.
देखें करणवीर संग सास बहू बेटियां की बातचीत:
विवियन संग दोस्ती पर भी बोले करणवीर













