
बाजार में भूचाल के बीच किया कमाल... Tata की इस कंपनी ने 5 दिन में कराई 20000 करोड़ की कमाई!
AajTak
TCS Market Value Rise: बीते सप्ताह शेयर बाजार में बड़ी उथल-पुथल के बीच भी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और टीसीएस के शेयरहोल्डर्स ने जमकर कमाई की. इस बीच एचडीएफसी बैंक के निवेशकों के एक झटके में 60000 करोड़ रुपये डूब गए.
बीता स सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) में पैसे लगाने वालों के लिए खराब साबित हुआ और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex)1213.68 अंक या 1.64 फीसदी के नुकसान में रहा. इस बीच लगातार चार दिन आए भूचाल के बीच टॉप-10 कंपनियों में छह की मार्केट वैल्यू में संयुक्त रूप से 1.73 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई, लेकिन इसके बावजूद टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टीसीएस के निवेशकों ने तगड़ी कमाई की.
HUL-TCS के निवेशकों की बल्ले-बल्ले
सेंसेक्स की टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से जिन छह के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) में गिरावट देखने को मिली, उनमें एचडीएफसी बैंक, एलआईसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे नाम सबसे ऊपर हैं. वहीं दूसरी ओर बिखरते बाजार में भी अपने निवेशकों को फायदा पहुंचाने के मामले में सबसे आगे हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) रही, इसके मार्केट कैप में 33,270.22 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये बढ़कर 5,53,822.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप (TCS Market Cap) बढ़कर 14,09,552.63 करोड़ रुपये हो गया और कंपनी के निवेशकों की दौलत में 20,442.2 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
इन कंपनियों ने भी कराई कमाई
पिछले सप्ताह कमाई कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में टीसीएस और एचयूएल के अलावा टेलीकॉम दिग्गज भारतीय एयरटेल और आईटी कंपनी इंफोसिस का नाम भी शामिल रहा. एक ओर जहां Bharti Airtel के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 14,653.98 करोड़ रुपये का उछाल आया और ये बढ़कर 7,38,424.68 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. तो वहीं दूसरी ओर इंफोसिस (Infosys) की मार्केट वैल्यू 3,611.26 करोड़ रुपये बढ़कर 5,91,560.88 करोड़ रुपये हो गई.
HDFC-LIC सबसे बड़े लूजर













