
फोन चार्ज करने जाते हैं दूर गांव, फिर बॉलीवुड के गानों पर वीडियो बनाते हैं मशहूर Kili Paul
AajTak
तनजानिया के इस भाई-बहन की जोड़ी का नाम है किली पॉल और नीमा. रातां लंबिया गाने पर लिपसिंक के बाद वे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए. पांच दिनों के अंदर उनके वीडियो को एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसपर रिएक्ट किया था.
शेरशाह फिल्म का गाना रातां लंबियां लंबिया इतना पॉपुलर हो चुका है कि कई लोग इसपर रील्स बनाते फिर रह हैं. पर इस गाने पर जब तनजानिया के भाई-बहन की एक जोड़ी ने वीडियो बनाया तो यह और भी ज्यादा ह्यूज सेंसेशन बन गया. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इसपर रिएक्ट किया था. ❤️❤️❤️❤️ https://t.co/gE9HloVyjd
More Related News













