
फेमस मलयालम एक्टर पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, दी सफाई, बोले- सब झूठ है
AajTak
एक महिला ने सामने आकर मलयालम एक्टर निविन पॉली पर यौन शोषण का बड़ा आरोप लगाया है. महिला ने केरल के एर्नाकुलम स्थित एक पुलिस थाने में निविन समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मलयालम एक्टर निविन पॉली ने बयान भी जारी कर दिया है.
जस्टिक हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम सिनेमा में मानो आग ही लग गई है. इस रिपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए शारीरिक और यौन शोषण के बारे में खुलासे किए गए हैं. रिपोर्ट के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेज संग अन्य महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक्टर निविन पॉली का नाम भी जुड़ गया है.
निविन पॉली पर लगा बड़ा आरोप
एक महिला ने मलयालम एक्टर निविन पॉली पर यौन शोषण का बड़ा आरोप लगाया है. महिला ने केरल के एर्नाकुलम स्थित एक पुलिस थाने में निविन समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यौन शोषण के मामले में महिला ने 6 लोगों पर आरोप लगाया है. इसमें पहली आरोपी श्रेया हैं. उनके अलावा प्रोड्यूसर एके सुनील, बीनू, बशीर, कुट्टन और निविन पॉली का नाम मामले में शामिल हैं. निविन इस मामले में छठे आरोपी हैं.
बताया जा रहा है कि आरोपी श्रेया, शिकायतकर्ता महिला के कॉन्टेक्ट में तब आई थीं जब उन्होंने महिला को यूरोप में केयरगिवर की नौकरी ऑफर की. जब महिला ने ये नौकरी नहीं की, तो श्रेया ने उससे पैसे वापस मांग लिये. इसके बाद आरोपी श्रेया ने महिला को एक फिल्म का ऑफर दिया. शिकायतकर्ता के मुताबिक, उन्हें ड्रग्स दिए गए और फिर उनका यौन शोषण किया गया. महिला का कहना ये भी है कि छह आरोपियों ने अलग-अलग मौकों पर उनके साथ कुछ न कुछ किया है. ये सारे मामले नवंबर 2023 में दुबई में हुए थे.
एक्टर ने इल्जामों को बताया बेबुनियाद
मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मलयालम एक्टर निविन पॉली ने बयान भी जारी कर दिया है. निविन ने अपने बयान में लिखा, 'मुझे अपने बारे में एक झूठी खबर है पता चली है, जिसमें मुझपर एक लड़की का शोषण करने का आरोप लगाया गया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये एकदम झूठ है. मैं इन आरोपों को बेबुनियाद साबित करने के लिए पूरी कोशिश करने वाला हूं. मैं हर जरूरी कदम उठाउंगा ताकि वो सही में जो इसके आरोपी हैं उन्हें सामने ला सकूं. आपकी चिंता के लिए शुक्रिया. बाकी चीजों को कानूनी तौर पर हैंडल किया जाएगा.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










