
प्रेग्नेंसी फोटोशूट को बताया धर्म के खिलाफ, भड़कीं PAK एक्ट्रेस, कहा- जब सोच ही घटिया हो...
AajTak
अरमीना प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ पोज करते हुए फोटोज शेयर किए थे. जहां वो अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. हालांकि अरमीना ग्रे-पर्पल कलर के सैटिन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन कुछ यूजर्स को ये रास नहीं आया. उन्होंने एक्ट्रेस को बेहद बुरे कमेंट्स करते हुए, ताने दिए.
अरमीना राणा खान पाकिस्तान की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों अरमीना अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. जिसके लिए उन्हें यूजर्स से काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी. लोगों ने उनके फोटोशूट को धर्म के खिलाफ तक बताया था. लेकिन अरमीना इन सब बातों से डरी नहीं है, उन्होंने ट्रोल करने वाले यूजर्स को करारा जवाब दिया है.
प्रेग्नेंसी शूट पर ट्रोल एक्ट्रेस अरमीना प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ पोज करते हुए फोटोज शेयर किए थे. जहां वो अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. हालांकि अरमीना ग्रे-पर्पल कलर के सैटिन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन कुछ यूजर्स को ये रास नहीं आया. उन्होंने एक्ट्रेस को बेहद बुरे कमेंट्स करते हुए, ताने दिए. अरमीना को हॉलीवुड की कॉपी कहा गया. वहीं एक यूजर ने कहा कि- ये दुर्भाग्य की बात है कि महिलाओं को शक्तिशाली फील करने के लिए 'कुफर' को फॉलो करना पड़ता है.
अरमीना का करारा जवाब इन हेट मैसेजेस और कमेंट्स के जवाब में अरमीना ने कई स्टेटमेंट लिखकर स्टोरी पोस्ट की. एक्ट्रेस ने यूजर्स को करारा जवाब दिया और कहा- जितने लोगों को चिढ़ हुई है, मैं सच कह रही हूं, मैं बहुत जोर से हंस रही हूं. बेचारे सुबह से उछल रहे हैं. क्योंकि कई यूजर ने एक्ट्रेस को बंदर कहा था इसलिए अरमीना ने भी अपनी स्टोरी में बंदर और बंदरिया का हैशटैग दिया.
अरमीना ने एक यूजर के मैसेज का स्क्रीनशॉट देते हुए स्टोरी में लिखा- लेडीज और जेंटलमेन, ये कोई एयरपोर्ट नहीं है, इसलिए ये बिल्कुल जरूरी नहीं कि आप अपने आने जाने की डिटेल्स दें. धन्यवाद.
अरमीना ने एक यूजर के लिखे पॉजिटिव कमेंट को भी शेयर किया. इस स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ था कि- मैं आपका हमेशा से सपोर्टर रहा हूं. आपने ये खुशखबरी हमारे साथ शेयर की, अपने फैंस के साथ की है, ना कि उन हेटर्स के साथ. और हम इस बात के लिए ऑनर्ड हैं. इसके जवाब में अरमीना ने लिखा- सच कहूं तो, मेरे पास आपके सच्चे प्यार के अलावा कुछ नहीं है. ये ट्रोल्स अपने फेक अकाउंट से कमेंट करते हैं. लेकिन मेरा फोकस हमेशा मेरे शुभचिंतकों पर होता है.
एक्ट्रेस को आया गुस्सा

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












