
पेप्सिको की पूर्व CEO इंद्रा नूयी नहीं जानती थीं अमिताभ की नातिन हैं नव्या नवेली, रह चुकी हैं मेंटर
AajTak
इंद्रा नूयी ने बताया कि वे नव्या की मेंटर रह चुकी हैं और वे उनसे बहुत प्रभावित हैं. इंद्रा कहती हैं- 'जब Aara Health को चला रही इन चार लड़कियों का मेंटर बनने के लिए मैं राजी हुई, तो उन्होंने जो प्रपोजल था वह बेहद शानदार था. यह एक ऐसा प्रपोजल था जो आज के जमाने के अनुकूल था.
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने फिल्म इंडस्ट्री से हटकर अलग राह चुनी. उन्होंने अपने पिता की तरह बिजनेस क्षेत्र में किस्मत आजमाई और अब वे इसमें धीरे-धीरे आगे भी बढ़ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मशहूर बिजनेसवुमन और PepsiCo की पूर्व चेयरपर्सन व सीईओ इंद्रा नूयी ने नव्या के काम की प्रशंसा की है.
More Related News













