
'पापा जेल से आज की निकालो', आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट ने पिता से कहा
AajTak
ड्रग्स केस में 25 दिन जेल में बिताने के बाद आर्यन की घर वापसी हो रही है. आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी जेल से छुट्टी मिल रही है. ऐसे में अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने भी राहत की सांस ली है. उन्होंने अपने बेटे से बात भी की.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय खुशियों का माहौल है. आर्यन खान को बेल मिल गई है और रिपोर्ट्स की मानें तो आज वे आर्थर रोड जेल से छूट जाएंगे. आर्यन के बेल की खबर सुनकर तो गौरी खान खुशी से रोने लगीं. शाहरुख खान ने भी राहत की सास ली है. बॉलीवुड से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. और मिलें भी क्यों ना. ड्रग्स केस में 25 दिन जेल में बिताने के बाद आर्यन की घर वापसी हो रही है. आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट को भी जेल से छुट्टी मिल रही है. ऐसे में अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने भी राहत की सांस ली है. उन्होंने अपने बेटे से बात भी की.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












