
'पाकिस्तानी भउजी...' भोजपुरी गानों में छाई सीमा हैदर-सचिन की लव स्टोरी, आपने सुना क्या?
AajTak
भोजपुरी गानों के जरिए सिंगर्स सीमा और सचिन की अनोखी प्रेम कहानी को जनता के सामने पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें से कुछ गाने ऐसे भी हैं, जो इनकी मोहब्बत पर सवाल उठा रहे हैं.
कहते हैं कि प्यार में इंसान ना तो महजब देखता है और ना ही सरहद. सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी भी ऐसी है. सीमा पाकिस्तान की रहने वाली हैं. वो चार बच्चों की मां हैं. पबजी खेलते हुए उन्हें भारत के रहने वाले सचिन से प्यार हो गया है. सचिन के प्यार में सीमा पाकिस्तान से भागकर भारत आ गईं. सीमा और सचिन ने दावा किया है कि दोनों ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी कर चुके हैं. दोनों की प्रेम कहानी घर-घर चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में भोजपुरी सिंगर्स ने भी दोनों पर गाने भी बनाने शुरू कर दिए हैं.
सीमा-सचिन पर बने भोजपुरी गाने भोजपुरी गानों के जरिए सिंगर्स सीमा और सचिन की अनोखी प्रेम कहानी को जनता के सामने पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें से कुछ गाने ऐसे भी हैं, जो इनकी मोहब्बत पर सवाल उठा रहे हैं.
-भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर चंदा शर्मा ने सीमा-सचिन की लाइफ पर ‘पाकिस्तानी भउजी चालीसा’ सॉन्ग गाया है. इस गाने के जरिए उन्होंने सीमा को पड़ोसी मुल्क की भउजी बताया है. गाने को Fast Music Hit यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
-सिंगर धनपत राज ने भी ‘सीमा हैदर सचिन पबजी चालीसा’ गाने के सचिन और सीमा की लव स्टोरी को दुनिया के सामने रखा है. ये गाना सुनने के बाद समझ आता है कि कैसे पबजी के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और इन्हें एक-दूजे से प्यार हो गया.
- भोजपुरी सॉन्ग ‘दुल्हन या जासूस’ गाना भी काफी चर्चा में है. इस गाने को मशहूर सिंगर ओम प्रकाश दिवाना ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स इनकी प्रेम कहानी को बखूबी बयां कर रहे हैं.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












