)
परमाणु बम का भी 'बाप' होगा चीन का हाइड्रोजन बम! दुनिया को हिलाने की तैयारी में ड्रैगन
Zee News
China Hydrogen Bomb: चीन ऐसा बम बना रहा है, जिसमें न्यूक्लियर पावर का इस्तेमाल नहीं हो रहा, फिर भी ये बेहद घातक होने वाला हो. चीन का ये हाइड्रोजन बम दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. कुछ एक्सपर्ट्स तो इसे न्यूक्लियर बम से भी ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं. चलिए, जान लेते हैं कि चीन का हाइड्रोजन बम कैसा है?
China Hydrogen Bomb: दुनिया के कई देश हैं जो परमाणु बम बनाने की होड़ कर रहे हैं. हाल ही में ईरान और इजरायल के युद्ध की वजह ही ये थी कि ईरान परमाणु बम को विकसित कर रहा है. लेकिन दूसरी ओर, चीन एकदम बेलगाम हो गया है और संभवतः न्यूक्लियर बम से भी घातक बम बना रहा है. यह हथियार मैग्नीशियम हाइड्राइड का उपयोग से बन रहा है, जो TNT की तुलना में कई गुना लंबी आग की लपटें पैदा करता है.
More Related News
