
पंजाब का 'शहरी देहाती' जिसने बॉलीवुड को दिखाया कि सरदार सिर्फ कॉमेडी नहीं करता!
AajTak
हिंदी फिल्मों में किरदार अक्सर खूब स्टीरियोटाइप किए जाते हैं. सरदार किरदारों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. सरदार एक्टर या किरदार अधिकतर कॉमेडी ही करते आए हैं. जब लीड रोल की बारी आई तो बड़े स्टार्स ने ही पगड़ी पहन ली. लेकिन एक कलाकार जिसने ये स्टीरियोटाइप तोड़ा वो हैं दिलजीत दोसांझ.
बॉलीवुड फिल्मों में जब भी सिख किरदार याद किए जाते हैं, तो अक्सर लोगों को सबसे पहले सनी देओल याद आते हैं. 'बॉर्डर' और 'गदर' दोनों फिल्मों में सनी ने न सिर्फ पगड़ी पहनी बल्कि इन सरदार किरदारों को बहुत जानदार तरीके से निभाया. 90s के अंत से लेकर अबतक बॉलीवुड के तमाम ए-लिस्ट एक्टर्स ने फिल्मों में पगड़ी पहनी और सिख किरदार निभाए हैं.
मगर रिप्रेजेंटेशन के लिहाज से ये कुछ ऐसा ही था जैसे मिथुन ने साउथ इंडियन किरदार निभाया. ऐसी ही कलाकारियों का नतीजा ये हुआ कि हिंदी फिल्मों की दर्शक जनता के एक बड़े हिस्से में, साउथ इंडियन आदमी का मतलब ही धोती पहनना, माथे पर तिलक लगाना और 'अइयो' बोलना हो गया. कुछेक अपवादों को छोड़कर मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फिल्मों में सरदारों के अधिकतर किरदार भी ताकत, भोलेपन और 'शराब पी के भी सीधे खड़े रहने' वाले सरदार की इमेज से आगे नहीं बढ़े. मतलब, किरदार के सरदार होने पर ही ज्यादा फोकस था न कि उसकी कहानी पर.
स्टार पावर के अलावा बॉलीवुड के पास इस बात का कोई सही एक्सप्लेनेशन नहीं हो सकता कि सरदार के किरदार में सरदार क्यों नहीं? मगर इस सवाल का जवाब मिला दिलजीत दोसांझ से. पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री से निकला वो कलाकार जो खुद को 'अर्बन पेंडू' कहता है (Urban Pendu) यानी 'शहरी देहाती' !
बॉलीवुड फिल्मों के सरदार
'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' में अमिताभ बच्चन से लेकर 'हीरोज' में सलमान खान, 'रॉकेट सिंह' में रणबीर कपूर, 'सन ऑफ सरदार' में अजय देवगन, 'सिंह इज किंग' के अक्षय कुमार, 'लव आज कल' के सैफ अली खान और कुछ महीनों पहले रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान तक; सरदार के रोल में बॉलीवुड एक्टर्स खूब नजर आए. लेकिन मौसेरे भाई की तरह हिंदी फिल्मों के साथ करीबी कनेक्शन रखने वाले पंजाबी कल्चर की कहानी जब भी बॉलीवुड में आई तो इनमें लीड रोल में कोई सरदार नहीं था. बल्कि हिंदी फिल्मों में सरदार का किरदार निभाने वाले जो रियल लाइफ सरदार दिखे भी, वो ज्यादातर छोटे-छोटे रोल में कॉमेडी ही करते दिखे.
दिल जीतने वाला दिलजीत...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











