
नेहा कक्कड़ का खुलासा, परिवार, करियर सबकुछ है लेकिन ये बीमारी करती है परेशान
AajTak
एपिसोड में चंडीगढ़ की लड़की अनुष्का के "लुका छुपी' गाने पर मधुर प्रदर्शन के बाद जजेस ने उसकी सराहना की. इतना ही नहीं, नेहा कक्कड़ भावुक हो गईं और अनुष्का की सुरीली आवाज सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अनुष्का की तरह उन्हें भी एंग्जायटी इश्यू रहते हैं. उनका थायराइड से पीड़ित होना भी उनके चिंतित रहने का मुख्य कारण है.
कहते हैं कि म्यूजिक के जरिए सब कुछ ठीक किया जा सकता है और इसी कथन ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन को इस मुश्किल समय में इंडियन आइडल का एक और सीजन लाने के लिए प्रेरित किया है. इस बार प्रतियोगिता के बीच कॉम्पिटिशन बहुत तगड़ा है क्योंकि हर प्रतियोगी अपना बेहतर देने में जुटा हुआ है. इस सप्ताह के अंत में मंच पर मां स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. नेहा कक्कड़ ने की एंग्जायटी के बारे में बातMore Related News













