
नेपाल के सबसे बड़े रईस कौन? कभी चलाते थे किराने की दुकान... अब दुनियाभर में जलबा!
AajTak
Binod Chaudhary Profile: बिनोद चौधरी के दादा वर्षों पहले नेपाल चले गए थे, वहां पहुंचकर उन्होंने एक छोटी-सी कपड़े की दुकान खोली थी. आज उनके पोते का कारोबार देश-विदेश में फैला हुआ है. भारत में भी चौधरी ग्रुप का बड़ा बिजनेस है.
नेपाल धधक रहा है, धड़ाधड़ नेताओं के इस्तीफे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का भी इस्तीफा हो चुका है. सोशल मीडिया (Social Media) पर बैन के खिलाफ विरोध ने अब हिंसक रूप ले लिया है, कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
दरअसल, नेपाल सरकार ने Facebook, YouTube, X (Twitter), Instagram समेत लगभग 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसका युवा विरोध कर रहे हैं, और अब विरोध पूरे देश में फैल गया है, जिससे नेपाल अब राजनीतिक और सामाजिक संकट से गुजर रहा है. किसी भी देश में अगर इस तरह की स्थिति पैदा होती है तो नुकसान सरकारी संपत्तियों के साथ-साथ बड़े से बड़े कारोबारियों को उठाना पड़ता है. क्या आपको पता है, नेपाल के सबसे बड़े रईस यानी दौलतमंद कौन हैं?
बिनोद चौधरी का बड़ा कारोबार
नेपाल की आबादी करीब 3 करोड़ है. नेपाल भले ही एक छोटा और विकासशील देश हो, लेकिन यहां से एक ऐसे उद्योगपति हैं, जिन्होंने दुनिया भर में अपने कारोबार का परचम लहराया है. जिनका नाम बिनोद चौधरी है, जिन्हें नेपाल का पहला और अब तक का सबसे बड़ा अरबपति माना जाता है. यानी मौजूदा समय में नेपाल के सबसे बड़े रईस हैं.
फोर्ब्स (Forbes) की अरबपतियों की सूची में शामिल बिनोद चौधरी की संपत्ति का अनुमान अलग-अलग सोर्स में 1.8 से 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 14,700 से 16,700 करोड़ रुपये) के बीच बताया गया है. वह नेपाल के इकलौते शख्स हैं, जिन्होंने अपने कारोबार से वैश्विक स्तर पर अरबपतियों की सूची में जगह बनाई है.
बिनोद चौधरी का कारोबार बहुआयामी है. वे सीजी कॉर्प ग्लोबल (CG Corp Global) ग्रुप के मालिक हैं, जिसके अधीन करीब 160 कंपनियां और 80 ब्रांड काम करते हैं. उनका कारोबार 30 से अधिक देशों में फैला हुआ है. इनमें खाद्य उद्योग, बैंकिंग, रियल एस्टेट, आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी), इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं.













