
निशा के गुस्से से परेशान थे करण, बोले- मेरे संग करती थी मारपीट, आते थे सुसाइड के ख्याल
AajTak
कभी एक-दूजे के प्यार में डूबे निशा-करण ने 6 साल डेटिंग के बाद शादी की. 24 नवंबर 2012 को उनकी शादी हुई. 2017 में निशा ने बेटे कविश को जन्म दिया. निशा से लड़ाई के बाद अब करण को अपने बेटे की चिंता है. उनका मानना है कि कविश अपनी मां के पास सेफ नहीं है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर करण मेहरा पत्नी निशा रावल संग झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं. करण और निशा विवाद में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. अब करण ने निशा के बिहेवियर पर कमेंट करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आ गया था जब उन्हें सुसाइड के ख्याल आने लगे थे. करण ने निशा को बेहद एग्रेसिव बताया है. करण ने ये भी कहा कि निशा उनके साथ मारपीट करती थीं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- निशा हमेशा से गुस्सेबाज रही हैं. शुरुआत में निशा मेरे साथ मारपीट भी करती थी. उसको गुस्सा आता है तो वो हाथ पाव चलाती है. उसको समझ में नहीं आता है.More Related News

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.












