
निशा के गुस्से से परेशान थे करण, बोले- मेरे संग करती थी मारपीट, आते थे सुसाइड के ख्याल
AajTak
कभी एक-दूजे के प्यार में डूबे निशा-करण ने 6 साल डेटिंग के बाद शादी की. 24 नवंबर 2012 को उनकी शादी हुई. 2017 में निशा ने बेटे कविश को जन्म दिया. निशा से लड़ाई के बाद अब करण को अपने बेटे की चिंता है. उनका मानना है कि कविश अपनी मां के पास सेफ नहीं है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर करण मेहरा पत्नी निशा रावल संग झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं. करण और निशा विवाद में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. अब करण ने निशा के बिहेवियर पर कमेंट करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आ गया था जब उन्हें सुसाइड के ख्याल आने लगे थे. करण ने निशा को बेहद एग्रेसिव बताया है. करण ने ये भी कहा कि निशा उनके साथ मारपीट करती थीं. एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा- निशा हमेशा से गुस्सेबाज रही हैं. शुरुआत में निशा मेरे साथ मारपीट भी करती थी. उसको गुस्सा आता है तो वो हाथ पाव चलाती है. उसको समझ में नहीं आता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











