
निक्की तंबोली से पैपराजी ने नोरा फतेही की तरह पोज देने को कहा, एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट
AajTak
पिछले साल निक्की तंबोली टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनी थीं. इससे पहले इन्हें बहुत कम लोग जानते थे. गेम में निक्की की दमदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीता था. हालांकि, एक बार एलीमिनेट होने के बाद निक्की का आत्मविश्वास कहीं न कहीं टूट सा गया था, लेकिन करियर में उन्होंने ऊंचाइयां ही हासिल की हैं. किसी को वह क्यूट लगीं तो किसी को उनकी पर्सनैलिटी काफी बोल्ड नजर आई.
पिछले साल निक्की तंबोली टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनी थीं. इससे पहले इन्हें बहुत कम लोग जानते थे. गेम में निक्की ने दमदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीता था. हालांकि, एक बार एलीमिनेट होने के बाद निक्की का आत्मविश्वास कहीं न कहीं टूट सा गया था, लेकिन करियर में उन्होंने ऊंचाइयां ही हासिल की हैं. किसी को वह क्यूट लगीं तो किसी को उनकी पर्सनैलिटी काफी बोल्ड नजर आई. हाल ही में निक्की तंबोली एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे नोरा फतेही की तरह पोज देने के लिए कहा, जिसके बाद निक्की का रिएक्शन काफी मजेदार आया. 💜 pic.twitter.com/Z2p96y5eHI













