
नहीं चलेंगे गुमराह करने वाले ऐड, Sensodyne और Naaptol के खिलाफ हुआ ये एक्शन
AajTak
CCPA Order Against Sensodyne Toothpaste Advertisement: CCPA ने इन मामलों पर एक्शन लेते हुए अपने ऑर्डर में देशभर में सभी विज्ञापनों को Discontinue करने को कहा है.
कंज्यूमर प्रोटेक्शन रेगुलेटर CCPA ने GlaxoSmithKline (GSK) Consumer Healthcare Ltd को भारत में Sensodyne Products का विज्ञापन Discontinue करने का निर्देश दिया है. सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) के अनुसार, इस ऐड को दूसरे देशों के डेंटिस्ट एंडोर्स करते हैं. CCPA ने भ्रामक विज्ञापन और ब्रॉडकास्ट और ऑनलाइन मोड के जरिए प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए अनुचित व्यापार तरीकों का इस्तेमाल करने को लेकर Naaptol Online Shopping Limited के खिलाफ भी आदेश पारित किया है.
More Related News













