
नए साल के मौके पर आदर जैन संग तारा सुतारिया का डिनर डेट, PHOTO
AajTak
बॉलीवुड में भी पहले की तरह चहल-पहल नहीं देखने को मिली मगर जिससे जैसा बन सका उसने उस तरह से नए साल का त्योहार मनाया. तारा सुतारिया ने भी साल 2022 में अपनी पहली डिनर डेट की झलकियां शेयर की हैं.
नए साल का मौका है. साल 2021 दुनियाभर के लिए नई चुनौतियों से भरा रहा. साल 2020 की तरह ही साल 2021 में भी कोरोना का कोहराम देखने को मिला जो साल 2022 में भी जारी है. ऐसे में नए साल का जश्न जरा हल्का रहा. बॉलीवुड में भी पहले की तरह चहल-पहल नहीं देखने को मिली मगर जिससे जैसा बन सका उसने उस तरह से नए साल का त्योहार मनाया. तारा सुतारिया ने भी साल 2022 में अपनी पहली डिनर डेट की झलकियां शेयर की हैं.

पोस्ट पैनडेमिक जहां कई फिल्मों का लाइफलाइटम कलेक्शन 50 करोड़ भी मुश्किल से पहुंचा. वहीं पठान ने पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है. दूसरे दिन भी पठान का जादू बरकरार रहा. वर्ल्डवाइड मार्केट में पठान ने दूसरे दिन भी सेंचुरी लगाई. दो दिनों का पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 235 करोड़ हो गया है.

कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपनी बात रखी है. कंगना का कहना है कि 'पठान' सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां 'जय श्री राम'. आपको बता दें दूसरे दिन भी पठान ने कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. किंग खान की फिल्म दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर चुकी है.