
नई कहानी किरदार पुराने, 10 साल बाद वापस लौट रही 'प्रतिज्ञा'
AajTak
सीरियल प्रतिज्ञा की प्रतिज्ञा यानी की पूजा गौर 10 साल बाद फिर एक बार बनके आ रही हैं प्रतिज्ञा. आजतक से ख़ास बातचीत में पूजा ने अपनी उत्सुकता, अपनी वापसी और सीजन 2 में क्या है अलग इस बारे में बातें की.
स्टार भरत पर बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है प्रतिज्ञा सीजन 2. सीजन 1 में प्रतिज्ञा और शो से जुड़े बाकि के सभी किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता था और यही वजह है की प्रतिज्ञा दोबारा लौट रही है वो भी एकदम नए और अलग अंदाज में. प्रतिज्ञा का रोल निभाने वाली पूजा गौर ने इन 10 सालों में कुछ रियलिटी शोज किए और सावधान इंडिया होस्ट किया लेकिन अब वो दोबारा धमाकेदार किरदार यानि प्रतिज्ञा के रूप में कर रही हैं वापसी. आजतक से खास बातचीत में पूजा ने बताया- ''बहुत अच्छा लग रहा है मुझे सीजन 2 से वापसी करना , ये मेरा अपना शो है और ये मेरा सबसे चहिता किरदार है और मैं दोबारा प्रतिज्ञा के किरदार को प्ले करने के लिए एक्साइटेड के साथ ही साथ नवर्स भी हूं. इस बार मेरे किरदार में बहुत चीजें अलग है क्योंकि वो इस सीजन में एक बहू या पत्नी ही नहीं बल्कि एक मां भी हैं. और अब वो वकील बन चुकी है, वो एक वर्किंग वुमन है और वो कैसे अपना काम और घर संभालती है , इसमें ये दिखाया जायेगा. कैसे वो एक मां होने के नाते सबकुछ संभालती है और कैसे सब बैलेंस करके चलती है.''More Related News













