
देश में Coronavirus के 72,330 नए मामले, संक्रमण से 459 लोगों की मौत
Zee News
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 40,382 कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या देश में 1,22,21,665 हो गई है
नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 72,330 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 459 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. India reports 72,330 new cases, 40,382 discharges, and 459 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 40,382 कोरोना से ठीक भी हुए हैं. 72,330 नए मामलों के साथ अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या देश में 1,22,21,665 हो गई है. वहीं अब तक 1,14,74,683 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.
भारतीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के दिशा में केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है. केंद्र सरकार ने भारतीय नौसेना के लिए 60 यूटिलिटी हेलीकॉप्टर-मरीन खरीदने की अनुमति दी है. यूटिलिटी हेलीकॉप्टर-मरीन का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड करता है. दरअसल में ये यूटिलिटी मरीन हेलीकॉप्टर एंडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव का एडवांस वर्जन है और यह भारतीय मिलिट्री के पसंदीदा हेलीकॉप्टर्स में से एक है.

बाजरे का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. केंद्र और राज्य की सरकार ने बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय साल 2026 से 2027 तक बाजरे पर आधारित उत्पादों के प्रोत्साहन पर 800 करोड़ रुपये खर्च करेगा. ऐसे में ये उत्पाद रेडी टू ईट और रेडी टू सर्व दोनों रूपों में होंगे.

BSF के बाद इस अर्धसैनिक बल में भी पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा 10% रिजर्वेशन, उम्र में मिलेगी इतनी छूट
अग्निवीरों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 10 फीसदी आरक्षण का ऐलान किया है. वहीं, गृह मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए आयु सीमा में भी छूट देने का फैसला किया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम 1968 के तहत बनाए गए नियमों में संशोधन के बाद अधिसूचना जारी की गई है.

Bipin Rawat Birth Anniversary: भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत की आज जयंती है. देश के सेनाध्यक्ष भी रह चुके जनरल बिपिन रावत की 8 दिसंबर 2022 को हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. बिपिन रावत का जन्म 1958 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुआ था. उनके पिता और दादा भी सेना में थे. दिसंबर 1978 में 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में बिपिन रावत को नियुक्ति मिली थी. बिपिन रावत ने चार दशकों तक भारतीय सेना में काम किया और सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंचे. आज उनकी जयंती पर जानिए वो किस्सा, जब वह पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हो गए थे.