
दूध-दही वाली कंपनी पर IT की दबिश, मिली 400 करोड़ की काली कमाई!
AajTak
IT Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह छापेमारी 25 नवंबर को शुरू की. इसमें 400 करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई का पता चला है. विभाग को कई करोड़ के गहने और नकदी भी मिली है.
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) और दुग्ध उत्पादों (Milk Products) से जुड़ी पुणे की एक कंपनी पर छापेमारी (Search And Seizure Operation) की है. आयकर विभाग ने 25 नवंबर को शुरू हुई इस कार्रवाई के तहत छह शहरों के 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. इसमें 400 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी इनकम (Unaccounted Income) का पता चला है.
More Related News













