)
दुनिया में सबसे ज्यादा आम बेचने वाले 5 देशों में भारत भी शामिल, जानें- किन देशों में करता है एक्सपोर्ट
Zee News
World’s Largest Mango Exporter: मेक्सिको दुनिया में सबसे ज्यादा आम निर्यात करने वाला देश है, जो हर साल 450,000 मीट्रिक टन से ज्यादा आम निर्यात करता है. संयुक्त राज्य अमेरिका के नजदीक होने की वजह से यहां जल्दी और ताजा आम की आपूर्ति होती है.
India Mangoes Exporter: आम मीठे, रसीले फल हैं जिन्हें दुनिया भर के लोग खाना पसंद करते हैं. कई देश आम उगाते हैं और उन्हें निर्यात के जरिए दूसरे देशों में भेजते हैं. इससे किसानों को पैसे कमाने और अर्थव्यवस्था को सहारा देने में मदद मिलती है. कुछ देश हर साल बड़ी मात्रा में आम निर्यात करने के लिए जाने जाते हैं.
More Related News
