
दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट में कौन पसंद? डायरेक्टर अमर कौशिक ने दिया जवाब
AajTak
फिल्म मेकर अमर कौशिक से हाल ही में पूछा गया कि दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट में कौन बेस्ट एक्ट्रेस हैं. इस पर अमर कौशिक ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. हालांकि, फिल्म मेकर अमर कौशिक ने दोनों एक्ट्रेस में से किसी के साथ अभी काम नहीं किया है.
दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. दोनों ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन कई मौके पर दोनों एक्ट्रेस का कंपेयर किया जाता रहा है. ऐसे में किसी फिल्म के डायरेक्टर के लिए कौन बेहतर हैं ये जानना बेहद ही दिलचस्प हो सकता है. हाल ही में, 'स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक से इसी तरह का सवाल किया गया था. जिसका उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.
कौन है दोनों में बेस्ट
फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अमर कौशिक से पूछा कि आपको दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट में से कौन ज्यादा अच्छी लगती हैं. इस पर डायरेक्टर ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया, 'मुझे दोनों के साथ काम करना है'. लेकिन अपनी फेवरेट हीरोइन के तौर पर उन्होंने आलिया भट्ट को चुना.
इसी तरह का सवाल 'हाईवे' और 'तमाशा' फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली से भी किया गया था और उनकी भी फेवरेट एक्ट्रेस आलिया भट्ट ही थी. जबकि, इम्तियाज अली ने दीपिका के साथ 'तमाशा' और 'लव आज कल' जैसी फिल्में की हैं.
डायरेक्टर ने अभी तक दोनों के साथ काम नहीं किया है
एक दिलचस्प बात ये भी है कि अमर कौशिक ने अभी तक दोनों एक्ट्रेस में से किसी के साथ काम नहीं किया है. पर उन्होंने 2024 में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो दीपिका को ऐसी फिल्मों में लेना पसंद करेंगे जिसमें हल्की-फुल्की कॉमेडी होगी. उन्होंने कहा था 'चेन्नई एक्सप्रेस' में उन्हें दीपिका की एक्टिंग अच्छी लगी थी.













