
दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर स्मृति ईरानी का जवाब, बोलीं- कई विवाद पैदा किए जाते हैं...
AajTak
आजतक संग खास बातचीत में स्मृति ईरानी ने राजनीति में लंबे समय तक काम करने के बाद एक्टिंग में वापसी करने को लेकर बात की. उन्होंने यह भी चर्चा की कि जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब की तुलना में अब क्या बदलाव वह देख रही हैं.
स्मृति ईरानी लगभग दो दशक के बाद टेलीविजन पर वापस आई हैं. उनके सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को पसंद किया जा रहा है. इसमें स्मृति को एक बार फिर तुलसी विरानी की भूमिका में देखा जा रहा है. इंडिया टुडे/आजतक के साथ खास बातचीत में एक्ट्रेस ने राजनीति में लंबे समय तक काम करने के बाद एक्टिंग में वापसी करने को लेकर बताया. उनके लिए यह किरदार का आकर्षण और इसका प्रभाव था जिसने उन्हें वापस लौटने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने यह भी चर्चा की कि जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब की तुलना में अब क्या बदलाव वह देख रही हैं. स्मृति ईरानी के लिए तकनीक बेहतर हो गई है, लेकिन काम के घंटे अभी भी एक चुनौती बने हुए हैं, क्योंकि हर रात एक एपिसोड डिलीवर करने की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है.
8 घंटे की वर्क शिफ्ट पर बोलीं स्मृति
स्मृति ने बातचीत में कहा, 'आप यह नहीं कह सकते कि निर्माता की प्रतिबद्धता का सम्मान नहीं किया जाएगा. मुझे आज काम करने का मन नहीं है. यह पेशेवर रूप से स्वीकार्य व्यवहार नहीं है. लेकिन साथ ही मैं मानती हूं कि एक इंडस्ट्री के रूप में हम अपने बाजार मूल्य को बढ़ाने के नए रास्ते बना सकते हैं. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री इतना रचनात्मक मूल्य बनाने पर केंद्रित है कि वह बाजार मूल्य पर ध्यान नहीं देता.'
स्मृति ने काम के घंटों के दबाव के बारे में बात की. ऐसे में उनसे दीपिका पादुकोण के 'कल्कि 2' और 'स्पिरिट' जैसी फिल्मों से बाहर होने को लेकर पूछा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने इन दोनों फिल्मों के निर्माताओं से 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी, जो वो पूरी नहीं कर सके. इस बारे में स्मृति ईरानी ने तुरंत जवाब दिया, 'यह एक व्यक्तिगत मुद्दा है.'
लिंग के आधार पर हो रहा भेदभाव?
इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या यह लिंग-केंद्रित मुद्दा भी है, क्योंकि महिलाओं से अक्सर काम और निजी जीवन में संतुलन की अपेक्षा की जाती है. इस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि पुरुष, महिलाओं को जन्म नहीं देते, इसलिए गर्भावस्था के मुद्दे पर पुरुषों और महिलाओं की तुलना नहीं की जानी चाहिए.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












