
तेल ही नहीं... US से LPG-LNG भी खूब खरीद रहा भारत, फिर ट्रंप ने क्यों जड़ा 25% टैरिफ?
AajTak
Russia से भारत की क्रूड ऑयल खरीद पर सख्त रुख अपनाते हुए Donald Trump ने 25 फीसदी टैरिफ लगाने के साथ ही जुर्माने की भी धमकी दी है, लेकिन ताजा आंकड़ों को देखें, तो भारत ने न सिर्फ रूस से आयात बढ़ाया है, बल्कि अमेरिकी तेल इंपोर्ट में भी जोरदार इजाफा किया है.
अमेरिका की ओर से भारत पर हाल ही में 25 फीसदी का टैरिफ (US 25% Tariff On India) लगाया गया है और इसके साथ ही रूस से क्रूड ऑयल और हथियारों की खरीद पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए जुर्माने की धमकी दी गई है. लेकिन आंकड़ों को देखें, तो भारत ने जहां रूस से कच्चे तेल का आयात बढ़ाया है, तो वहीं अमेरिका से भी खूब ऑयल खरीद (US Crude Oil Import) रहा है, क्रूड ही नहीं, बल्कि एलपीजी (LPG) और एलएनजी (LNG) भी, ये हम नहीं कह रहे, बल्कि खरीदारी के आंकड़े तस्वीर साफ कर रहे हैं. इसके बावजूद ट्रंप का रुख हैरान करने वाला है. हालांकि, इसके बावजूद भारत सरकार द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर ज़ोर दे रही है.
अप्रैल-जून में 114% बढ़ा तेल आयात बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Donald Trump के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से भारत ने अमेरिका से अपने कच्चे तेल के आयात में जोरदार इजाफा किया है, जो कि देश की ऊर्जा खरीद रणनीति में एक उल्लेखनीय बदलाव का संकेत है. सरकारी आंकड़ों को देखें, तो जनवरी और जून 2025 के बीच अमेरिका से कच्चे तेल का आयात इससे पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 51% बढ़कर 0.18 मिलियन बैरल प्रति दिन (mb/d) से 0.271 mb/d हो गया है. अप्रैल-जून तिमाही में तो ये वृद्धि और भी तेज रफ्तार से हुई, जो सालाना आधार पर 114% है.
वैल्यू के हिसाब से आंकड़ों को समझें, तो इस साल अमेरिका से आयात (US Crude Oil Import) दोगुने से भी ज्यादा हो गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 1.73 अरब डॉलर रहा था और वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 3.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. अमेरिकी आयात में यह तेजी जुलाई महीने में भी जारी रही. जून 2025 के आंकड़ों की तुलना में जुलाई में 23% की वृद्धि हुई, जिससे भारत के कुल कच्चे तेल आयात में अमेरिका की हिस्सेदारी 3% से बढ़कर अब 8% हो गई है.
LPG-एलएनजी की खरीद में इजाफा Crude Oil ही नहीं, बल्कि भारत का अमेरिकी लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) और लिक्विड प्राकृतिक गैस (LNG) का आयात भी तेजी से बढ़ा है. FY2025 में एलएनजी आयात लगभग दोगुना होकर 2.46 अरब डॉलर हो गया, जो FY2024 में 1.41 अरब डॉलर था. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एक लॉन्गटर्म एलएनजी डील को लेकर भी चर्चा चल रही है, जिसकी कीमत संभवतः अरबों डॉलर होगी.
तनाव के बीच भी खरीद में इजाफा सबसे खास बात ये है कि एनर्जी सेक्टर में बीते कुछ समय में जोरदार टेंशन देखने को मिली है और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ता नजर आया है. भारत ने जहां रूस के साथ-साथ अमेरिका से तेल आयात बढ़ाया है, इसके बाद भी बीते दिनों राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत की व्यापारिक नीतियों की तीखी आलोचना करते हुए 1 अगस्त से सभी भारतीय वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगा दिया है. लेकिन भारतीय कंपनियां अमेरिका के साथ अपनी ऊर्जा साझेदारी का विस्तार करती दिख रही हैं. सूत्रों की मानें, तो वित्त वर्ष (2025-26) में भारतीय रिफाइनरीज अपने कच्चे तेल के आयात में 150% की वृद्धि करेंगी.
अब बात करते हैं कि आखिर US Crude Oil की जमकर खरीदारी के बावजूद ऐसा क्या कारण है जिसके चलते भारत पर भारी टैरिफ लगाया गया है. तो इसका जवाब भी ट्रंप के टैरिफ ऐलान में ही नजर आता है. दरअसल, 25 फीसदी टैरिफ के साथ ही अमेरिका ने साफ किया है कि रूस से तेल और हथियार खरीदारी करने पर भारत को जुर्माना भी देना होगा. मतलब साफ है कि रूस से यारी अमेरिका को मंजूर नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति BRICS देशों पर पहले से ही निशाना साधते नजर आए हैं और अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ की धमकी दे चुके हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ब्राजील पर ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. भारत पर Tariff का ऐलान करने के बाद ट्रंप India-Russia दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को 'Dead Economy' कहकर भी भड़ास निकाल चुके हैं.













