
तुर्की के पर्यटन मंत्री से मिले सलमान-कटरीना, टाइगर 3 की कर रहे शूटिंग
AajTak
तस्वीरों में सलमान खान तुर्की के टूरिज्म मिनिस्टर और वहां मौजूद डेलीगेट्स से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. तुर्की से फैंस संग सलमान खान और कटरीना कैफ की सेल्फी भी सामने आ रही हैं. दोनों ने इससे पहले रूस का शूटिंग शेड्यूल खत्म किया है.
सलमान खान और कटरीना कैफ इन दिनों तुर्की में अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. शुक्रवार को सलमान-कटरीना तुर्की के कल्चर एंड टूरिज्म मिनिस्टर Mehmet Nuri Ersoy से मिले. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.More Related News













