
'तुमपर गर्व है', अनुष्का शर्मा की भाभी चेतना कोहली के लिए पोस्ट, इमोशनल हुए फैंस
AajTak
अनुष्का शर्मा ने इस दीवाली अपने इंस्टा स्टोरीज पर विराट कोहली की भाभी चेतना को योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सराहा. चेतना ने योग की अपनी साधना की तस्वीरें शेयर की थी. साथ ही अपनी यात्रा के बारे में भावुक कैप्शन लिखा था. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान आकर्षित किया.
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सेलेब्स में से एक हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं. ऐसे में उनका सोशल मीडिया पर पर्सनल मोमेंट्स शेयर करना काफी रेयर है. उनकी इंस्टाग्राम फीड आमतौर पर प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स से भरी है. कभी-कभार एक्ट्रेस अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली की उपलब्धियों की सराहना करती नजर आती हैं. हालांकि इस दीवाली अनुष्का ने इस नियम को तोड़ा और अपने परिवार के एक सदस्य के लिए दिल छूने वाला पोस्ट शेयर किया.
अनुष्का को है भाभी पर गर्व
एक दुर्लभ और इमोशनल कदम में अनुष्का ने विराट कोहली की भाभी चेतना कोहली के लिए उठाया. उन्होंने अपनी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें चेतना योग करती नजर आ रही हैं. चेतना कोहली ने योग करते हुए अपनी दिवाली मनाई. इस मौके पर उन्होंने एक लंबी पोस्ट और अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. इसी पोस्ट को अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर शेयर कर लिखा, 'हर मुद्रा में वह योग का ही प्रतिबिंब है, शक्ति और सुंदरता, गति और स्थिरता, सब कुछ सामंजस्य में. तुम पर बहुत गर्व है, चेट्स.' यह स्टोरी जल्दी ही वायरल हो गई, जिसने फैंस का ध्यान आकर्षित किया. चेतना ने बाद में इस स्टोरी को अपनी प्रोफाइल पर री-शेयर किया और लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया.'
दिवाली पर चेतना ने किया योग
चेतना कोहली अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी योग साधना की झलकियां शेयर करती हैं. अपनी दिवाली पोस्ट में उन्होंने अलग-अलग आसनों को करते हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने एक गहरा कैप्शन लिखा था. चेतना ने लिखा, 'मेरी मुद्राएं परिपूर्ण से बहुत दूर हैं और यहीं मेरी साधना जीवित है. कुछ दिन मैं कांपती हूं, डगमगाती हूं, और कुछ दिन मैं प्रवाह में रहती हूं. लेकिन हर प्रयास एक प्रार्थना है- बनने की, सीखने, पुराने बाते भुलाने और विकसित होने की इच्छा की. यह एक अनुस्मारक है कि वृद्धि पवित्र है, यहां तक कि अपनी अपूर्णताओं में भी.'
उन्होंने आगे लिखा था, 'इस दीवाली मैं अपनी साधना को भीतर की दैवीय ज्योति को समर्पित करती हूं. मैं खुद को प्रज्वलित करना चुनती हूं. दुनिया को बदलने के लिए नहीं, बल्कि मेरे भीतर की दुनिया को बदलने के लिए. आत्म-संदेह, भय, भ्रम, सीमाओं को जलाकर राख करने के लिए, और उस सार में लौटने के लिए जो मैं हूं.' इस पोस्ट ने कई लोगों के साथ कमेंट्स किए थे. यहां भी अनुष्का शर्मा ने भाभी की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'तुम हमेशा सुंदरता और शक्ति से भरी हुई हो चेट्स. तुमपर गर्व है.' अनुष्का के अलावा विराट की बहन भावना कोहली धींगरा ने भी भाभी की तारीफ की थी. उन्होंने कमेंट किया, 'सुंदरता का प्रतीक. भीतर शांति, बाहर शांति.'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












