
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर को आई पुराने टप्पू की याद, शेयर की फोटो
AajTak
मालव ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "थ्रोबैक, आप सभी की बहुत याद आ रही है. खासकर भव्या गांधी की. और कुश शाह उर्फ गोली मुझे लगता है कि लड़की को चेकआउट करने में व्यस्त है." मालव राज्दा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के डायरेक्टर मालव राज्दा ने सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा करते हुए एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में पूरी टप्पू सेना नजर आ रही है. पुराने टप्पू उर्फ भव्या गांधी और गोली चुलबुले अंदाज में स्टेज पर बैठे नजर आ रहे हैं. यह फोटो शूटिंग के दौरान की है जो मालव राज्दा ने शेयर की है. मालव राज्दा की पत्नी प्रिया राज्दा भी इस फोटो में बैठी नजर आ रही हैं.More Related News













