
ड्रग्स केस में फंसा बेटा Aryan Khan, क्या Shahrukh Khan की ब्रांड वैल्यू पर पड़ेगा असर?
AajTak
BYJU’S के इस बड़े निर्णय के पीछे लोगों का उसे शाहरुख के नाम पर ट्रोल करना है. ट्विटर पर हाल ही में #Boycott_SRK_Related_Brands ट्रेंड चला था. इसमें यूजर्स ने शाहरुख खान के साथ काम करने वाले ब्रांड्स को बॉयकॉट करने की बात की थी. यूजर्स का BYJU’S के बारे में कहना था कि उन्हें ऐसे सेलेब के साथ काम नहीं करना चाहिए जो अपने बच्चे को ठीक शिक्षा ना दे पाया हो.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का मुंबई क्रूज के ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार होने से उनकी ब्रांड वैल्यू पर असर पड़ा है. एजुकेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी BYJU’S ने शाहरुख खान के साथ किए अपने विज्ञापनों पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है. पिछले कुछ दिनों से टीवी पर शाहरुख खान के साथ फिल्माए गए विज्ञापनों को BYJU’S नहीं दिखा रहा है. साथ ही एडवांस बुकिंग के बावजूद उसने शाहरुख संग विज्ञापन पर काम रोक दिया है.













