
'डॉन' की टिकट के लिए लगी लंबी लाइन, एक साल में दी 5 ब्लॉकबस्टर, Amitabh Bachchan ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
AajTak
अमिताभ बच्चन, बिग बी के नाम से जाने जाते हैं. 70 के दशक के यह हिंदी सिनेमा के शहंशाह रह चुके हैं. इन्हें 'एंग्री यंग मैन' का टाइटल मिला था. फिल्म 'जंजीर' में यह एक एंग्री एक्टर के रूप में नजर आए थे.
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने जमाने के वह महानायक रहे हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर आज भी अमिताभ बच्चन रूल करते हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टर ने पुरानी यादें ताजा करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने पुराना एक किस्सा बयां किया है. फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग थिएटर के बाहर लंबी कतार लगाए खड़े हैं और अपनी बारी के आने का इंताजर कर रहे हैं.
एक्टर को याद आए पुराने दिन दरअसल, लोग फिल्म 'डॉन' के टिकट खरीदने के लिए इतनी लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, "मेरी फिल्म 'डॉन' की एडवांस बुकिंग और उन्होंने कहा, हां उन्होंने कहा कि लोगों की कतार बहुत लंबी. यह साल 1978 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा 'कसमे वादे', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'गंगा की सौगंध' भी इसी साल रिलीज हुई थीं. पांच ब्लॉकबस्टर फिल्म एक साल में. इनमें से कुछ तो 50 हफ्तों तक थिएटर में चली थीं. क्या दिन थे वह भी!"
अमिताभ बच्चन, बिग बी के नाम से जाने जाते हैं. 70 के दशक के यह हिंदी सिनेमा के शहंशाह रह चुके हैं. इन्हें 'एंग्री यंग मैन' का टाइटल मिला था. फिल्म 'जंजीर' में यह एक एंग्री एक्टर के रूप में नजर आए थे. 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर अच्छी तरह जमा लिए थे. आज इतनी उम्र में भी वह इंडस्ट्री में एक्टिव नजर आते हैं.
Amitabh Bachchan पर चढ़ा Tiger Shroff का खुमार, हवा में उछलकर मारी हाई किक, फैंस बोले- एक नंबर
अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म एक फैंटेसी ड्रामा है, जिसका नाम 'ब्रह्मास्त्र' है. इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत नागार्जुन, मौनी रॉय संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है. रणबीर और आलिया का साथ में यह पहला प्रोजेक्ट है. इस फिल्म का पहला पार्ट 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











