
डिमांड में आदित्य नारायण, इंडियन आइडल 12 के बाद होस्ट करेंगे सारेगामापा
AajTak
सिंगर ने माना कि म्यूजिक रियलिटी शो का फॉर्मेट ज्यादातर एक जैसा ही रहता है, इसलिए हर प्रोजेक्ट के साथ वे अपनी अप्रोच को बदलते हैं. आदित्य ने कहा- सारेगामापा के प्रति मेरी अप्रोच थोड़ी हिंदुस्तानी होती है. जहां हिंदी और बोली पर खासा ध्यान दिया जाता है. मैं शो के पिछले दो सीजन देखूंगा जिन्हें मैंने होस्ट नहीं किया है.
टीवी के पॉपुलर होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों इंडियन आइडल 12 को होस्ट कर रहे हैं. 15 अगस्त को शो का फिनाले हैं. इंडियन आइडल खत्म होने से पहले ही आदित्य को उनका नया प्रोजेक्ट मिल गया है. आदित्य इंडियन आइडल खत्म होने के बाद सारेगामापा होस्ट करेंगे.More Related News

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












